Honda Activa EV में होगी पेश, जानें क्या क्या मिलेंगे खास फीचर और स्पेसिफिकेशन

Picsart 24 08 23 15 29 54 471

Honda Activa EV

अगर आप नई स्कूटर लेने की सोच रहे है तो होंडा का Honda Activa Scooter सबसे अच्छा बिक्री करने वाला स्कूटर है.इस स्कूटर को लोग काफी हद तक पसंद करते है. जमकर यह होंडा एक्टिवा लोगों के दिलों पर छा रही है. वहीं इसकी पापुलैरिटी को देखते हुए अब होंडा लेकर आया है अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी. जी हां दोस्तों इंडियन ऑटो बाजार के अंदर टू व्हीलर सेक्शन में इस समय मौजूद डिमांड इलेक्ट्रिक स्कूटर की हो रही है. तो अब इसी डिमांड की देखते हुए जल्द होंडा पेश करेगा Honda Activa EV स्कूटर. जो कि लंबी रेंज देने में सक्षम रहने वाला है. आइए जानें इस आने वाले Honda Activa EV में क्या क्या होगा खास.

मिलेंगे खास स्मार्ट फीचर

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक खास और स्मार्ट मिलेंगे. इसके अंदर डिजिटल और न्यू फीचर होंगे. जो कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,लो बैटरी इंडिकेटर,काल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, जी मेल अलर्ट आदि जैसे एक से बढ़कर एक खास अहम फीचर दिए गए है.

जानें बैटरी और रेंज

इस आने वाली होंडा की Honda Activa EV में आपको बैटरी एकदम तगड़ी और धांसू मिलेगी जो कि एकदम सॉलिड होगी. यह बैटरी आपको तगड़ी दमदार धुआंधार रूप के साथ मौजूद मिलेगी. वहीं इसके आवला इसके रेंज की अगर जानकारी दें तो इसकी रेंज काफी जबरदस्त और लंबी रहने वाली है. बाकी इसकी असल मोटर की और बैटरी की जानकारी इसके लॉन्च डेट सामने आने के बाद ही पूरी तरह से कंफर्म हो पाएगी. आइए जानें कीमत की डिटेल्स भी.

कीमत

कीमत की जानकारी दें तो आज के मौजूद समय में होंडा के कई अलग अलग रंगे वाले अलग अलग मॉडल मौजूद है. Honda Activa scooter की शुरुआत 80 हजार से शुरू होती है, जो लाख तक जाती है.लेकिन अब इस न्यू आन वाली Honda Activa EV कितनी कीमत की होगी इस पर सबकी निगाहें है. इसकी कीमत लॉन्च डेट आने के बाद ही पता चलेगी. इसपर आपको फाइनेंस प्लान भी उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके लिए आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर भी देना है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top