Honda Activa E-Scooter ऑटो बाजार में करेगा सबकी बत्ती गुल, लंबी रेंज और एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स में होगी एंट्री

Picsart 24 08 30 12 41 28 686

Honda Activa E-Scooter

दोस्तों अगर कोई भी व्यक्ति नया स्कूटर खरीदने जाता है, तो उसके दिमाग में Honda का सबसे पॉपुलर स्कूटर होंडा एक्टिवा Honda Activa ही आता है. होंडा एक्टिवा ने इस कदर भारत के इंडियन ऑटो सेक्टर के टू व्हीलर क्षेत्र में अपनी धाक जमा रखी है की इसको मिटा पाना अब नामुमकिन सा है.

आपको मौजूदा समय में होंडा एक्टिवा के कई सारे पेट्रोल वर्जन के वेरिएंट्स अलग-अलग दाम और अलग-अलग फीचर के साथ अवेलेबल मिलेंगे. इसी बीच एक सर्वे के अनुसार यह भी पाया गया है कि लोग अब पेट्रोल वाले स्कूटर को कम और इलेक्ट्रिक स्कूटर को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. इसी डिमांड को समझते हुए होंडा ने बड़ा फैसला लिया है और घोषणा की है कि वह बहुत जल्द सप्लाई करेगा अपना होंडा एक्टिवा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर. इस स्कूटर का नाम होगा Honda Activa E-Scooter

बहुत ही अमेजिंग लुक और बहुत ही बेहतरीन बॉडी के साथ इसको पेश किया जाएगा. यहां तक की इंटरनेट पर कई तस्वीरें और वीडियो भी इस नए आने वाले होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर की वायरल हो रही है, जो लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रही है. तो दोस्तों अगर आप भी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने वाले हैं लॉन्च होते ही तो जान लीजिए क्या कुछ इसमें खास मिलेगा और कितनी रेंज आपको प्रदान होगी.

Honda Activa E-Scooter All Advance Feature Details

सबसे पहले शुरुआत करते हैं इस आने वाले होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले सभी खास फीचर और एडवांस्ड स्पेसिफिकेशन से. इसमें आपको फॉग लाइट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो बैटरी इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, साइड स्टैंड, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल डिस्पले, एलईडी हेडलाइट्स, टेल लाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स आदि जैसे सभी फीचर इसके अंदर आपको अवेलेबल मिलेंगे.

Honda Activa E-Scooter Battery and Range Info

Honda Activa E-Scooter की बैटरी और इसमें मिलने वाली रेंज की जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से देते है. इसमें आपको सॉलिड वाली लीथियम-आयन बैटरी पैक दिया जा रहा है. जो आपको लंबी से लंबी रेंज देने में मदद करेगा. बात करें अगर यह स्कूटर कितनी किलोमीटर दूर तय करेगा उसकी तो यह स्कूटर एक बार में ही फुल चार्ज होने के बाद आपको करीब 100-120 किलोमीटर का सफर करवा सकता है. इसको आप लगभग 3 से 4 घंटे में पूरा फुल चार्ज आराम से कर सकते है. इसके अलावा इसके टॉप स्पीड की अगर बात करें तो लगभग इसमें आपको 60 से 70 किलोमीटर तक की प्रति घंटा स्पीड मिलेगी.

Honda Activa E-Scooter Price

प्राइस हालाकि अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हुए है लेकिन संभावना है इस Honda Activa E-Scooter का दाम ₹1 लाख से लेकर ₹1.2 लाख के बीच हो सकता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top