स्टाइलिश और सुंदर लुक की बॉडी में Honda Activa 7g Scooter लॉन्च, जानें खासियत

Picsart 24 08 19 11 52 59 227

Honda Activa 7g Scooter

इंडियन ऑटो बाजार के अंदर Honda टू व्हीलर स्कूटर निर्माता कंपनी एक ऐसी कंपनी है, जो स्कूटर के सेक्शन में सबसे अव्वल नंबर पर रहती है. बात अगर होंडा स्कूटर की करें तो होंडा के Honda Activa
Scooter कई सारे मॉडल में मौजूद है जो लोगों के दिलों पर राज करते है.

इसी कड़ी के अंदर अब होंडा ने अपना एक न्यू मॉडल को लॉन्च किया है जिसका नाम है Honda Activa 7 g Scooter, अब इस न्यू 7 G स्कूटर में आपको और मॉडल के मुकाबले ज्यादा खासियत उपलब्ध मिलेगी. बता दें, होंडा एक्टिवा एक ऐसा स्कूटर है जो सबसे अधिक बिक्री स्कूटर सेक्टर में करता है. इसके एक्टिवा 4G, Activa 5G मॉडल भी जमकर बिक्री करता है. अगर बात इस 7G स्कूटर की करें तो इसमें आपको क्या कुछ मिलेगा इसकी जानकारी लेने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

Picsart 24 08 19 11 53 17 467

Honda Activa 7G Scooter All Advance Feature

सभी एडवांस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो इसके अंदर आपको सभी खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए जा रहे है. डिजिटल फीचर के तौर पर इसमें आपको डिजिटल डिस्पले, डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, LED हैडलाइट, फॉग लाइट, कट ऑफ स्विच, स्मार्ट रिवर्स पार्किंग सेंसर, कंफर्टेबल सीट, आदि जैसे सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए है. इसके अलावा कई ऐसे सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद है जो आपको दिए जा रहे है आपकी पूरी सुरक्षा के लिए.

Honda Activa 7G Scooter Powerful Engine Information

तगड़े इंजन के साथ आपको यह होंडा का Honda Activa 7G Scooter मिलेगा. इसमें आपको धाकड़ 109 सीसी का जबरदस्त और काफी दमदार इंजन दिया गया है. जो कि 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आपको आराम से देगा. पॉवरफुल इंजन इसका आपको तगड़ा राइड और आरामदायक सफर करवाने में सक्षम है.

Honda Activa 7g Scooter Price

कीमत की जानकारी भी जान लें. इसकी कीमत आपको ₹100000 की शुरुआती कीमत से मिलेगी, जो ऑन रोड बढ़ जाती है. इस पर आपको फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है. अगर आप इस होंडा के नए मॉडल Honda 7G स्कूटर को फाइनेंस की सुविधा पर लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले बैंक से लोन लेना होगा. लोन लेने के बाद आपका अगर लोन कंफर्म हो जाता है तो आपको 25 हजार रूपये तक की डाउन पेमेंट करनी होगी, इसके बाद आपको EMI के तौर पर किस्त जमा करनी होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top