109.5cc के इंजन के साथ Honda Activa 6g जिसमे है शानदार फीचर्स और दमदार इंजन

Untitled design 2024 11 04T150646.578

Honda Activa 6g

Honda Activa 6g : Honda Activa देश के सर्वाधिक बिकने वाले स्कूटर में से एक है जिसने अपने बेहतरीन लुक और शानदार परफॉरमेंस के चलते लोगो के दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बनाई है ,honda ने Honda Activa 5g के बाद अपने नए अपडेटेड वर्जन Honda Activa 6g को पेश किया है जिसमे कई नए आकर्षक फीचर्स को ऐड किया गया है।

होंडा एक्टिवा 6G न्यू जनरेशन स्कूटर है जो की काफी अट्रैक्टिव लुक और नई स्टाइलिश अंदाज में पेश हुआ है जिसने अपने आकर्षक लुक के चलते सबके दिलों को जीत लिया है वहीं अगर इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो यह जबरदस्त परफॉर्मेंस देता अगर आप भी इस गाडी को लेना चाहते है तो आइये इसकी खूबियों के बारे में पहले जान लेते हैं .

इंजन

Honda Activa 6g

नई Honda Activa 6g में 109.5 सीसी का आयल कूल्ड इंजन दिया जा रहा है जो की 47 kmpl का माइलेज देती है ,इसमें 5.3 लीटर फ्यूल कैपेसिटी है वहीं अगर इसकी टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है . यह 7.73 बीएचपी की पावर और 8.90 nm का टॉर्क जनरेट करता है इसका वजन 105 किलोग्राम है .

फीचर्स

Untitled design 2024 11 04T150720.966

Honda Activa 6g के फीचर्स की बात करे तो इसमें एलईडी हैंड लैंप दिए जा रहे हैं इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे हैं तथा इसमें 12 इंच का फ्रंट व्हील दिया गया है ,होंडा एक्टिवा में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी दिए जा रहे हैं इसके साथ ही इसमें स्टार्ट और स्टॉप स्विच दिए जा रहे हैं जो आपको गाड़ी को शुरू और बंद करने में सुविधा देंगे इसके अतिरिक्त इसमें कई मल्टी फंक्शन स्विच भी दिए गए हैं .

इसके साथ ही इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस को भी बढ़ाया गया है और इसमें 12 इंच के पहिए और थ्री वे एडजेस्टेबल सस्पेंशन को ऐड किया गया है यह आपको कच्चे रास्ते में भी चलाने में आसान रहेगी इसके अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो उसमें टॉप डीलक्स वेरिएंट में फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है .

डिजाइन

Untitled design 2024 11 04T150744.595

Honda Activa 6g को काफी आकर्षक डिजाइन में पेश किया गया है जो कि अपने पुराने लुक से काफी अलग दिखाई देता है इसमें एलइडी डीआरएल ए,लईडी हैंड लैंप तथा एक बड़ी टेल लाइट दी गई है जो इसे काफी कूल लुक देती है इसके पिछले हिस्से में एक एक्स्ट्रा फ्यूल फिलर कप दिया गया है ,न्यू होंडा एक्टिवा 6G में काफी सारे नए फीचर्स को ऐड किया गया है जो इसे काफी अट्रैक्टिव बनाता है .

माइलेज

Honda Activa 6g की अगर माइलेज के बात की जाये तो 5G की तुलना में यह अधिक माइलेज देती है या 55 से 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है जो लम्बी दूरी के सफर को आसान बनाती है .

कीमत

अगर होंडा एक्टिवा 6G की कीमत की बात करें तो 63,912 रुपए की शुरुआती कीमत में आपको मिल जाएगी जो आपको दो वेरिएंट में उपलब्ध रहेगी स्टैंडर्ड वेरिएंट और डीलक्स वेरिएंट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top