Honda Activa 125 कर रही धड़ाधड़ बिक्री, ज्यादा मायलेज और पॉवरफुल इंजन के साथ लोगों को आ रही पसंद

Picsart 24 08 21 09 45 02 604

Honda Activa 125

सबसे जाना माना अगर कोई स्कूटर है तो भारतीय बाजार में वो स्कूटर कोई और नहीं बल्कि Honda का Honda Activa स्कूटर है. यह एक ऐसा स्कूटर है जिसको हर एक उम्र के लोग लेना पसंद करते है, यही कारण भी है कि और अन्य स्कूटर कंपनियों के अलावा होंडा सबसे अधिक बिक्री करते हुए दिख रही है.

इसी बीच एक सर्वे के अनुसार निकलकर सामने आया है कि Honda Activa का Honda Activa 125 स्कूटर जानकार बिक्री कर रहा है. इसकी सेल्स काफी तगड़ी देखी गई है. इस स्कूटर की बॉडी का सॉलिड लुक और कड़क इंजन सबके दिलों पर राज करता है. अगर आप इस Honda Activa 125 स्कूटर को लेने वाले है तो जान लें इसकी पूरी जानकारी.

Picsart 24 08 21 09 45 31 923

Honda Activa 125 All Advance Feature

Honda के इस Honda Activa 125 स्कूटर में आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन दिए है. इसमें आपको साइड स्टैंड कट ऑफ, स्मार्ट अनलॉक, LED लाइट्स, फॉग लाइट्स, टर्न लाइट, पास लाइट, ब्रेक लाइट, एलईडी हैडलैंप और फिलर कैप आदि जैसे सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन इसके अंदर आपको मिलते है.

Picsart 24 08 21 09 45 58 278

Honda Activa 125 Powerful Engine

Honda Activa 125 में अगर मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसका इंजन काफी तगड़ा धांसू दिया गया है. इस स्कूटर में आपको मिलेगा 125 सीसी तक का सिंगल सिलेंडर PGM-FI अपडेट ड्योग्मेस्टिक के 2 इंजन, जो जो esp तकनीक पर आधारित होगा.

इसके अलावा बता दें होंडा का यह स्कूटर इस इंजन में आपको 8.19 बीएचपी की पावर और 10.4 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में मदद करेगा.

Price Range

कीमत की जानकारी भी आपको बता देते है, अगर आप होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर को लेते है तो आपको यह स्कूटर होंडा के शो रूम पर 78,920 रूपये से शुरू मिलेगा. यह मॉडल इसका ड्रम मॉडल होगा. ऑन रोड के बाद इसकी कीमत और ज्यादा है जाती है. इसके अलावा इसमें डिस्क मॉडल वाले स्कूटर की कीमत 86,093 रुपए रखी है और एच स्मार्ट मॉडल की कीमत 88,093 रुपए है. यह कीमत शो रूम कीमत बताई गई है. ऑन रोड विथ टेक्स के साथ यह कीमत एक लाख रूपए तक चली जाती है. अगर आप होंडा के होंडा एक्टिवा 125 स्कूटर को फाइनेंस पर लेना चाहते है तो यह सुविधा भी अपने ग्राहकों को होंडा कंपनी द्वारा दिया जा रहा है. इसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा. उसके बाद आपको कुछ अमाउंट की डाउन पेमेंट करनी है, इसके बाद आपको हर महीने किस्त के रूप में EMI देनी होगी जो काफी मुनासिफ होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top