नई दिल्ली : इन दिनों ऑटो सेक्टर में स्कूटर वाले सेक्शन में होंडा एक्टिवा की सेल्स दनादन हो रही है. ऐसे में अगर आप होंडा एक्टिवा को शो रूम से लेंगे तो आपको लगभग शो रूम की कीमत के हिसाब से 75 हजार रुपए चाहिए होंगे. लेकिन अगर आपके पास इतना बजट नहीं बन पा रहा है, तो आप अब बेफिक्र हो जाए. अब आपको 75 हजार की रकम खर्च करने की कोई जरूरत नहीं है. अब आप बहुत ही कम दाम में होंडा एक्टिवा के मालिक बन सकते है.
जहां एक ओर होंडा एक्टिवा अच्छे आंकड़ों पर अपनी सेल्स कर रहा है. तो वहीं दूसरी ओर होंडा एक्टिवा के सेकंड हैंड स्कूटर की डिमांड भी काफी हो रही है. अब सभी उम्र के लोग चाहे वो जवान लड़कियां हो या लड़के या फिर बड़े बुजुर्ग सभी लोग होंडा एक्टिवा का सेकंड हैंड मॉडल की मांग कर रहे है.
आपको बता दें ऐसी कई ऑनलाइन और ऑफलाइन जगह है जहां पर होंडा एक्टिवा का सेकंड हैंड मॉडल बिक्री के लिए रेडी है. ऐसी ही ऑनलाइन वेबसाइट हम आपके लिए ले आएं है, जहां आपको अच्छी और गुड लुक कंडीशन वाली होंडा एक्टिवा सेकंड हैंड बहुत ही सस्ते में मिलने वाली है. आइए जानते है नीचे इस आर्टिकल में कि कहां आपको सस्ते में मिलने वाली है होंडा एक्टिवा.
होंडा एक्टिवा अब बहुत सस्ती यहां से लाएं घर
Olx वेबसाइट पर आप अपने लिए अच्छी कंडीशन वाली एकदम मेंटेन होंडा एक्टिवा स्कूटर ले सकते है. यहां आपको 2018 मॉडल केवल 25 हजार रुपए में मिल जायेगा. ये डील एक अच्छी और बेहतरीन डील ऑफर है.
साथ ही साथ droom पर भी एक मॉडल होंडा एक्टिवा का लिस्ट है. ये मॉडल आपको 2019 का मिलेगा. यहां होंडा एक्टिवा की कीमत आपको 30 हजार रूपए की पढ़ने वाली है. आप भी इस डील को अपना बना सकते है और बन सकते है होंडा एक्टिवा के मालिक.