Honda Activa : अगर कोई भी नौजवान या फिर बुजुर्ग नया स्कूटर लेने की प्लानिंग करता है तो उसके दिमाग में सबसे पहले होंडा एक्टिवा का ही नाम आता है. होंडा एक्टिवा आज के समय में एक ऐसा स्कूटर बन चुका है जो सबके दिलों के साथ-साथ जुबान में भी बसा हुआ है.
ऑटो मार्केट में चाहे टू व्हीलर सेक्शन में कितने ही नए स्कूटर क्यों ना हो जाए, लेकिन जो बात होंडा एक्टिवा के है वो और किसी स्कूटर में नहीं. ग्राहक की डिमांड को समझते हुए और उनके बजट का ख्याल रखते हुए हर टाइप के वेरिएंट होंडा एक्टिवा ने पेश कर डाले हैं.
Honda Activa की बढ़ती डिमांड
जहां एक तरफ होंडा एक्टिवा की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है, वहीं दूसरी तरफ इसके सेकंड हैंड स्कूटर भी लोग लेना काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच इस खबर में हम आपके लिए लेकर आए हैं एकदम मजेदार और किफायती भरा ऑफर जिसके तहत आप बहुत सस्ते में होंडा एक्टिवा के मालिक बन सकते है.
सस्ते में यहां से लें Honda Activa
आपको बता दें अगर आप नई होंडा एक्टिवा लेना चाहेंगे तो आपको होंडा एक्टिवा की कीमत ₹75000 से शुरू मिलेगी. लेकिन इतना पैसा खर्च करने की अब कोई जरूरत नहीं है क्योंकि अब मात्र 15000 में आप अच्छी कंडीशन वाली सेकंड हैंड होंडा एक्टिवा ले सकते हैं.
आपको पता दे यह डील OLX ऑनलाइन वेबसाइट पर दी जा रही है, जहां पर 2016 मॉडल ₹15000 में लिस्ट किया गया है. स्कूटर काफी चमचमाता हुआ और अच्छी कंडीशन में मौजूद है. इसके आलावा bikedekho ऑनलाइन वेबसाइट पर भी दिया जा रहा है. यहां आपको 2018मॉडल मिलेगा. जो कि 20 हजार में दिया जा रहा है. स्कूटर का रजिस्टर नंबर दिल्ली का है. कीमत और मॉडल दोनों एकदम बिंदास और मेंटेन कंडीशन वाले है. ये डील मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक अच्छी और कम बजट में रहने वाली डील है.