नई दिल्ली: टू व्हीलर क्षेत्र में अगर होंडा की हिस्सेदारी और उसकी धाक की बात करें तो होंडा एक अच्छे खासे पायदान पर ऊंचाइयां छू रहा है. इसी कड़ी में अब होंडा ने फोर व्हीलर सेक्शन में भी अपनी बात जमाने के लिए एक नई फोर व्हीलर कार पेश की है. इस होंडा की नई कार के बारे में ज्यादा जानकारी दें तो इसका लुक और डिजाइन एकदम कत्ल कर देने वाला और फिदा कर देने वाला है.
वही फीचर्स और फंक्शन की बात करें तो इसमें आपको ऐसे फंक्शंस दिए गए हैं जो मारुति स्विफ्ट के भी पसीने निकल रहे हैं. आपको बता दें होंडा की इस कार का नाम है Honda Brio RS Facelift 2023 यह कार होंडा द्वारा इसी साल लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है. ज्यादा जानकारी इस होंडा की कार की आइए नीचे खबर में जानते है.
Honda Brio RS Facelift 2023 का इंजन
आपको बता दें मिली जानकारी के अनुसार अनुमान है कि इस आने वाली Honda Brio RS Facelift 2023 में आपको तगड़ा और धांसू इंजन मिलेगा. बता दें यह इंजन 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन होगा.
Honda Brio RS Facelift 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस नई Honda Brio RS Facelift 2023 के फीचर्स की जानकारी अगर दें तो आपको बता दें इसमें आपको दिए जा रहे है सभी वो फीचर्स जो कि लेटेस्ट और स्मार्ट है. इसमें आपको पुश बटन स्टार्ट, साइड रियर व्यू मिरर, 15 इंच के अलॉय व्हील्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, स्पीकर, सीट बेल्ट अलर्ट, हाई स्पीड अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, ब्लूटूथ कनेक्शन, इंटरनेट कनेक्टिविटी और 7 इंच की इंफोटेंमेंट स्क्रीन भी दी जा रही है.
Honda Brio RS Facelift 2023 की कीमत
इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आपको लगभग 10,6000 तक की मिलने वाली है. जो की एक्स शोरूम प्राइस है.