आपको बतादें की मार्केट में होंडा की गाड़ियों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है वहीं आपको बतादें की इस आने वालें महीनें में होंडा कंपनी अपनी कारों के दामों को बढ़ाने के लिए जा रही है. कंपनी ने मंगलवार को अपने बयान में बताया है की होंडा की दो गाड़ियों पर कीमतों केा बढ़ाया जाएगा. बतादें की होंडा कार निर्माता कंपनी भारत में अपनी दो गाड़ियों को बेचती है. जिसमें होंडा अमेज और होंडस सिटी का नाम शामिल है.
हाल ही में होंडा इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने अपने बयान में बताया है की कंपनी जल्द से जल्द अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने वाली है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि गाड़ियों के निर्माण में बढ़ती हुई लागत को कुछ कम किया जा सके. इसके साथ ही उन्होनंें बताया की कंपनी हाल ही में ये फैसला करने पर विचार कर रही है की कीमतों में कितनी वृद्वि की जानी चाहिए.
आपकेा बतादें की होंडा कंपनी भारतीय मार्केट में अपनी दो गाड़ियो ंकी बिक्री करती है जिनमें होंडा अमेज और सिटी का नाम शामिल है. इन गाड़ियों की कीमतों की अगर बात की जाए की तो आपकेा बतादें की होंडा अमेज की कीमतें 7.05 लाख रूपये तक की है. वहीं होंडा कंपनी की सिटी कार की कीमत 11.57 लाख रूपये तक की है. जिन्हें कंपनी 1 सितंबर से बढ़ाने के लिए जा रही है.