Home Gardening: अपने घर के गार्डन में आप उगा सकते है ये सब्जियां, मिलेंगी Fresh Vegetables, जानिए डीटेल्स

Home Gardening

Home Gardening:

आपको बतादें, कि ऐसे बहुत से लोग होते है जिन्हें अपने घर में ही सब्जियां उगाने का शौक होता है. आपको बतादें, कि घर में उगी हुई Vegetables सब्जियां बाहर की सब्जियों की तुलना में ज्यादा बेहतर और फ्रेश मानी जाती है. ऐसे में कुछ लोग पर्सनल गार्डन अपने घर में ही बनाते है या फिर कुछ लोग अपने घरों की छतों पर सब्जियों को उगाना पसंद करते है. अगर आपने भी अपने घर की छत पर सब्जियां उगाई है या फिर गार्डन में सब्जियों को उगाया हुआ है. तो आज का ये ब्लाॅग आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसी सब्जियों के बारें में बतानें के लिए जा रहे है, जिन्हें आप अपने घर की छत या फिर अपने गार्डन में उगा सकते है. आपको बतादें, कि आज जिन सब्जियों के बारें में हम आपको बताने के लिए जा रहे है, वे कुछ तरह की Seasonal Veggies सीजनल सब्जियां है, जिन्हें आप अपने घर में ही उगा सकते है. वहीं इनकी केयर करना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. तो आइए जानते है

भिंडी/Ladyfinger

आपको बतादें, कि गर्मियों के मौसम में भिंडी का सेवन ज्यादा से ज्यादा किया जाता है. जिसमें कि अगर आप इसे अपने घर में ही उगाते है, तो इसकी ग्रोथ आमतौर पर बेहतर और तेज देखी जाती है. ऐसे में गर्मियों के मौसम में आप इसकी उपज कर सकते है. भिंडी को लगाने के लिए रात भर इसके बीजों को भिगोकर के रखें और सुबह इन्हें बो दें.

टमाटर/Tomato

गर्मियों के मौसम में टमाटर भी काफी तेजी से उग जाते है. वहीं घर में इनका इस्तेमाल भी काफी ज्यादा होता है. तो ऐसे में अगर आप टमाटरों को अपने घर में ही उगा सकते है. टमाटरों के बीजों को डालकर के आप इन्हें आसानी से उगा सकते है.

हरी मिर्च/Green Chilly

गोबर खाद या वर्मी कंपोस्ट खाद को अच्छे से मिक्स कर के आप हरी मिर्च घर में ही उगा सकते है. इसके बीजों को गमले में उगा कर के आसनी से इसकी उपज की जा सकती है.

मूली/Reddish

आपको बतादें, कि मूली की उपज गिली यानि जलीय मिटटी के अंदर काफी तेजी से होती देखी जाती है. वहीं अगर आप इसे लगाते है, तो इसकी ग्रोथ भी तेजी से होती है.

पुदीना/Mint

इसका इस्तेमाल बहुत तरीके से किया जाता है. जिसमें कि पुदीने के अंदर औषधीय गुणों को पाया जाता है. वहीं लोग अक्सर इसकी चटनी का सेवन खाने के साथ में करते है. तो पुदीना भी आप अपने घर में उगा सकते है. जो कि तेजी से उगना शुरू हो जाता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top