Himachal Flood
आपको बतादें, कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, शिमला व मंडी जिले में इन दिनों बादल फटने के कारण से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न् हुई. जहां पर अभी तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि इस समय हिमाचल के कई क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी है. जहां पर खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि अभी तक 16 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है. आइए जानते है पूरी खबर

बादल फटने से आई बाढ़
आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि हाल ही में सोमवार को तलाशी अभियान के चलते शिमला के सुन्नी बांध में दो शवों की बरामदगी की गई है. बताया जा रहा है, कि शिमला के सुन्नी बांध के पास में मिले ये दो शव एक पुरूष और एक लड़की के है. वहीं पर ये बताया जा रहा है, कि लड़की की उम्र तकरीबन 16 से 17 साल की बताई जा रही है. बताया जा रहा है, कि लड़की का शव ठीक हालत में मिला है. वहीं पर पुरूष शव की हालत काफी क्षत विक्षत बनी हुई थी. इसके साथ ही में बताया जा रहा है, कि तकरीबन 30 से भी ज्यादा इस बाढ़ के कारण से लापता हो चुके है. जिन्हें ढूंढा जा रहा है.

शिमला के सुन्नी बांध में मिले दो शव
बताया जा रहा है, कि शिमला के सुन्नी बांध में दो शवों को प्राप्त किया गया है. जिसमें कि एक महिला और पुरूष है. जिसमें कि ये भी बताया जा रहा है, कि ये शव बादल फटने के कारण से सतलुज नदी में आई बाढ़ में बहकर के यहां तक पहुंच गए है. वहीं पर हिमाचल के समेत समेत कई लोग यहां पर से गायब है.
शिमला के कई इलाकों में इस समय तलाशी अभियान जारी है. जिसमें कि खोजी कुत्तोंं, ड्रोन डिटेक्टर की मदद से खोज की जा रही है. वहीं पर आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि इन दिनों शिमला, चंबा, मंडी और सिरमौर में बाढ़ के कारण से येलो अलर्ट को जारी किया गया है. साथ ही में लोगों की सुरक्षा के लिए इंतजामात भी किए जा रहे है. बताया जा रहा है, कि हिमाचल के कई इलाकों में इन दिनों भारी वर्षा की स्थिति देखनें को मिल रही है. बाढ़ के कारण से अभी तक 16 लोगों की मौत हिमाचल के कई क्षेत्रों में हो चुकी है. जिसके साथ ही में अभी भी तलाशी अभियान जारी है. वहीं पर लोगों की सुरक्षा को भी ध्यान रखा जा रहा है.