Hero Vida V1 Pro
HERO की इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते है तो बता देने हीरो की एक स्कूटर जमकर सुर्खियां बटोरी रहा है. बता दें हीरो की HeroVida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों को काफी पसंद आ रहा है. यह स्कूटर अपनी बहरीन रेंज के लिए जाना और पहचाना जा रहा है. इसमें आपको खास खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भर भर के मिलेंगे.
सारे के सारे सभी फीचर्स और फंक्शन एक से बढ़कर एक खास फीचर के तौर पर मिल रहे है जो कि स्मार्ट और बिंदास है. सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित इसके खास फीचर मिलेंगे. वहीं इसकी रेंज आपको एकदम तगड़ा और जबरदस्त मिलेगा, आइए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
All Digital Features
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक खास और डिजिटल फीचर्स के तौर पर मिलने वाले है. डिजिटल क्लस्टर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिजिटल क्लस्टर डिजिटल स्पीडोमीटर इमरजेंसी ब्रेक कंफर्टेबल सीट यूएसबी चार्जिंग पॉइंट लो फ्यूल इंडिकेटर टर्न बाय टर्न नेविगेशन ब्ल्यूटूथ कनेक्टिविटी SMS अलर्ट आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
बैटरी एंड रेंज
इस हीरो के इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले बैटरी परफॉर्मेंस की और रेंज की जानकारी जन लें. आपको इसके अंदर पावरफुल तगड़ी मोटर मिले रही है जो कि 6 kW की मोटर है जो कि IP67 रेटिंग वाली PMSM मोटर के साथ है. यह मोटर आपको 25 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. जो कि 3.94 kWh की वाटरप्रूफ IP67 रेटिंग वाली लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ आपको मिलेगी. बता दें इस बैटरी की आपको 3 साल या 30,000 Km तक की वारंटी ऑफर की जा रही है.
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप फुल चार्ज कर सकते है केवल 3 घंटे में 100% चार्ज. इसको एक बार में ही फुल चार्ज कर लेने के बाद आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 165 किलोमीटर तक सफर तय कर सकते है और इसकी टॉप स्पीड की जानकारी दें तो इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर तक है.
कीमत और EMI प्लान
कीमत की जानकारी भी जान लें, इसकी कीमत आपको शुरुआती कीमत के तौर पर मिल रहा है 1,51,728 रुपए से शुरू. लेकिन आप इसको केवल ₹15,000 की डाउन पेमेंट कर अपना बना सकते है. इसको लेने के लिए अगर आप फाइनेंस प्लान ले रहे है तो आपको इसपर 9.7% ब्याज दर देना होगा. यह लोन 1,36,728 रुपए का लोन होगा जिसपर आपको 4,393 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होगी हर महीने की. बाकी की पूरी जानकारी आप हीरो के शो रूम से जाकर ले सकते है.