लगभग एक करोड़ की हीरोइन को यूपी में स्थित बहराइच से बरामद किया गया है. इसके साथ-साथ पुलिस द्वारा दो ड्रग्स की तस्करी करने वाले लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. मिली हुई जानकारी के अनुसार काफी लंबे समय से नेपाल से ड्रग्स की तस्करी का धंधा बहराइच में चलाया जा रहा था.
पुलिस और बीएसएफ द्वारा चलाई जा रहे ऑपरेशन के दौरान पकड़े गए आरोपी
उत्तर प्रदेश के बहराइच में ड्रग्स की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन और सशस्त्र सीमा बल के द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस ऑपरेशन के दौरान ड्रग्स की तस्करी करने वाले दो लोगों को पुलिस और सशस्त्र सीमा बल ने पकड़ा है. मिली हुई जानकारी के अनुसार दोनों स्मगलरों के पास से लगभग एक करोड़ रुपए तक की हीरोइन जप्त की गई है. यह मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच के अंतर्गत रुपईडीहा इलाके जो कि नेपाल से बिल्कुल सटा हुआ है का बताया जा रहा है.
काफी लंबे समय से कर रहे थे तस्करी
पुलिस और सशक्त सीमा बल ने सोमवार को नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन पर और उसके आसपास के इलाकों में ड्रग्स की तस्करी करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन के दौरान नजर रखी हुई थी. इसी ऑपरेशन के दौरान दो ड्रग्स तस्करों को रुपईडीहा थाना क्षेत्र के नेपालगंज रोड पर स्थित रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. जानकारी के मुताबिक यह दोनों आरोपी काफी लंबे समय से अपने इस धंधे को चला रहे थे.
बरामद हुई लगभग 140 ग्राम हीरोइन
सशस्त्र सीमा बल के डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार ने इस मामले की जानकारी देते हुए दोनों तस्करों को रुपईडीहा थाना क्षेत्र में स्थित नेपालगंज रोड रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक की तरफ जाने के बारे में बताया और तभी वहां पर ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा उनकी ली गई तलाशी और उनके पास से बरामद हुई लगभग 140 ग्राम हीरोइन के बारे में भी जानकारी दे. अंदाज़ है कि आरोपियों के पास से मिली हुई हीरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड रुपए की कीमत है.
जियाउल हक और सिराज के नाम से हुई आरोपियों की पहचान
तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों की पहचान जियाउल हक और सिराज के नाम से हुई है. फिलहाल दोनों आरोपीयों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों पर मादक द्रव्य अधिनियम से संबंधित धाराएं लगाकर रुपईडीहा थाने में शिकायत दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई अभी की जा रही है.