Hero Xtreme 125R फाड़ू लुक में तगड़े इंजन के साथ खरीदें, स्पोर्ट्स फीचर जीत रहा दिल

Picsart 24 10 29 09 46 16 873

Hero Xtreme 125R

अगर आप स्पोर्ट्स फीचर वाली बाइक लेने की सोच रहे है तो अब हीरो की Hero Xtreme 125R Sports लुक वाली बाइक को बनाएं अपना. हीरो की यह बाइक अच्छी और महंगी स्पोर्ट्स बाइक को काफी टक्कर दे रही है. इसके लुक की जानकारी दें तो इसका लुक आपको काफी अमेजिंग मिलेगा जो सबके दिलों को जीत रहा है.

वहीं इस हीरो की Hero Xtreme 125R Bike के अंदर आपको सभी आधुनिक और स्मार्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे जो भर के दिए है इस बाइक के अंदर. वहीं इसके इंजन की जानकारी दें तो बता दें इसका इंजन आपको एकदम तगड़ा वाला धांसू दिया है. आइए जानें इस Hero Xtreme 125R Bike की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

Picsart 24 10 29 09 46 38 392

Hero Xtreme 125R Price

Hero Xtreme 125R की कीमत की जानकारी भी आपको बता देते है. इसके अंदर आपको 2 अलग अलग वेरिएंट मौजूद मिलेंगे.दिनों वेरिएंट में आपको कई सारे कलर ऑप्शन दिए जा रहे है.

वहीं इस हीरो की Xtreme 125R Price की बात करें, तो इसके अगर आप Hero Xtreme 125R IBS वेरिएंट को लेते है तो आपको इसकी कीमत ₹95,000 रुपए तक है. वहीं Hero Xtreme 125R ABS वेरिएंट की कीमत आपको पड़ेगी शोरूम पर लगभग ₹99,500 के करीब तक. जो कि इसकी कीमत ऑन रोड होकर बढ़ जाती है. वहीं अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो यह वाली सुविधा भी हीरो निर्माता कंपनी द्वारा ग्राहकों को आराम से दी जा रही है. इसके लिए आपको बैंक से अपना लोन करवाना है. जिसके बाद आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना है. इसके बाद आपको डाउन पेमेंट कर के हर महीने की किस्त देनी है. लिए गए लोन पर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना है.

Powerful Engine Information

Hero Xtreme 125R में आपको इंजन की जानकारी भी बता देते है. इस बाइक के अंदर तगड़ा इंजन आपको मौजूद मिलेगा, जो कि अच्छा मायलेज भी देगा. बता दें, इस हीरो की Hero Xtreme 125R Engine 125cc का इंजन मिलेगा 11.4 BHP पावर और 10.50 Nm Torque जेनरेट इसमें होगा. वहीं मायलेज की जानकारी दें तो इसका मायलेज आपको करीब 65 kmpl का माइलेज मिलेगा.

All Digital Features Details

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलने वाले है. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक,आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top