स्पोर्ट्स लुक और फाड़ू फीचर के साथ Hero Xtreme 125R Bike अवेलेबल, मिलेगा इतना मायलेज

Hero Xtreme 160R 2V

Hero Xtreme 125R

हीरो की बाइक्स हमेशा भारत के ऑटो बाजार के अंदर टॉप सेलिंग बाइक वाली लिस्ट में शुमार रहती है. इसी बीच एक स्पोर्ट्स बाइक हीरो की कमाल और गजब का धमाल कर रही है. अगर आप भी हीरो की बाइक लेना चाहते है स्पोर्ट्स लुक वाली तो इन दिनों जमकर सेल के पायदान पर है हीरो की Hero Xtreme 125R Sports Bike

HERO की यह Hero Xtreme 125R Bike इतनी धाकड़ बॉडी वाली बाइक है को युवाओं का दिल इसको देखते ही लेने का कर रहा है. बता दें इसमें आपको तगड़े तूफानी फाड़ू एक से बढ़कर एक खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भी इसके अंदर इनबिल्ट मिल रहे है. साथ ही इसका इंजन भी एकदम धाकड़ और सॉलिड है जो अच्छी पावर जेनरेट कर अच्छा मायलेज देने में सक्षम है. अगर आप इस बाइक को लेने वाले है इस दीवाली तो जान लीजिए इसकी कीमत और बाकी की अन्य जानकारी.

हीरो की बाइक का इंजन

इंजन की जानकारी दें तो बता देने इसका धाकड़ इंजन आपको इसके अंदर मौजूद मिलेगा. इसमें आपको दमदार वाला सॉलिड 125 cc का Single Cylinder इंजन दिया जा रहा है, जो कि आपको 5 Gear Box, Fuel Injection के साथ साथ एयर कोल्ड सिस्टम के साथ जुड़ा हुआ मिलेगा. इसके अलावा इसके मायलेज की परफॉर्मेंस की जानकारी दें तक इस बाइक के अंदर आपको करीब 48 से 50km तक का माइलेज आराम से मिलने वाला है.

झन्नाट खास फीचर

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दें तो सभी डिजिटल फीचर इसके अंदर आपको मिल रहे है.इसमें आपको कॉल एंड एसएमएस अलर्ट,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, सिंगल चैनल ABS के साथ LCD स्क्रीन, डिस्क ब्रेक,इमरजेंसी ब्रेक, एयर कूल्ड, सेल्फ स्टार्ट, फॉग लाइट आदि जैसे कई शानदार और जबरदस्त लेटेस्ट फीचर इसके अंदर दिए जाने वाले है.

कीमत भी जानें

कीमत भी आपको इस हीरो की स्पोर्ट्स बाइक की बता देते है. आप इसको हीरो के शो रूम से ले सकते है 95,000 हजार रुपये तक की कीमत के साथ. यह कीमत अधिक हो जाती है टैक्स और जीएसटी लगने के बाद में. अगर आप इसको फाइनेंस प्लान पर लेना चाहते है तो हीरो बाइक निर्माता कंपनी द्वारा ग्राहकों को यह सुविधा भी दी जा रही है उनकी जेब का ख्याल रखते हुए. इसके लिए आपको बैंक द्वार लोन लेना होगा जिसके बाद आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना है इसी पर. इसके बाद आपको किस्त जमा करनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top