66 kmpl के माइलेज के साथ Hero Xtreme 125R हुई पेश , जाने इंजन और कीमत की जानकारी

Untitled design 2024 12 06T174721.893

Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R हीरो की सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है यह आपको संतान हजार97,683 रुपए की शुरुआती कीमत से मिल जाएगी। हीरो की बाइक अपने दमदार इंजन और आकर्षक लुक के साथ पेश हुई है जिसमें इंजन भी काफी दमदार दिया गया है। अगर आप भी किसी दमदार इंजन की और आकर्षक लुक की बाइक लेने का सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है चलिए जान लेते हैं इसके बारे में विस्तार से

इंजन

Untitled design 2024 12 06T174753.064

Hero Xtreme 125R के अगर इंजन की बात करे तो इसमें 124.7 सीसी का इंजन दिया जा रहा है जो की 66 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है ,इसके अलावा इसमें फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए जा रहे हैं वहीं इसके ईंधन टैंक क्षमता 10 लीटर है। इसका 125 सीसी का इंजन आपको शानदार मिड रेंज देगा जिसमें एबीएस सुरक्षा प्रणाली भी दी गई है.

आकर्षक लुक

Untitled design 2024 12 06T174832.684

Hero Xtreme 125R काफी शानदार लुक के साथ पेश हो रही है जो दिखने में काफी शानदार और बोल्ड दिखाई देती है इसमें एलइडी हेडलैंप और एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं जो इसकी आकषर्कता को कई गुना बढ़ा देते हैं वही ये बाइक आपको स्पोर्टी लुक भी देने वाली है इसे हर वर्ग के लोगों के द्वारा पसंद किया जाता है।

फीचर्स

Untitled design 2024 12 06T174909.226

Hero Xtreme 125R में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं इसमें आपको एलईडी हेडलाइट ,एलईडी टेल लाइट ,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, टायर सेक्शनिंग ,मोनोशॉक सस्पेंशन सहित कई सारे जबरदस्त फीचर दिए गए हैं इसके अलावा आपको इसमें सिंगल चैनल एब्स सिस्टम भी दिया जा रहा है .

यह काफी आरामदायक बाइक है जो आपको सड़कों पर चलाने पर कंफर्टेबल रहेगी, इसमें आपको सीधा हेंडलबार दिया गया है और सेंट्रल सेट फुट पेग दिया गया है वहीं इसकी सीट काफी नरम है जो यात्रा को आरामदायक बनाएगी।  

इसका वजन 136 किलोग्राम है और इसकी सीट की ऊंचाई 794 मिमी की है इस बाइक की कुल लंबाई 2009 मिमी की है ,आपको इसमें निर्माता की तरफ से 5 साल की वारंटी भी मिलने वाली है . इसमें कई सारे डिजिटल विशेषताएं दी गई है जैसे डिजिटल उपकरण कंट्रोल ऑडोमीटर स्पीडोमीटर सहित कई सारे डिजिटल फीचर दिए गए हैं .

माइलेज

Hero Xtreme 125R आपको काफी शानदार माइलेज देने वाली है यह 66 kmpl का माइलेज देती है और इसकी ईधन टैंक क्षमता 10 लीटर की है यानी आप इसे एक बार फुल टैंक करवा कर 550 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर सकते हैं अर्थात लंबी दूरी के लिए यह आपके लिए काफी बेहतर रहने वाली है, यह शहरों और हाईवे दोनों जगह चलने पर आपको यह काफी अच्छा माइलेज देगी।

कीमत

Hero Xtreme 125R के अगर कीमत की बात करें तो यह आपको 1,11,603 रुपए में मिलने वाली है जो इसकी ऑन रोड कीमत है ,जिसमें एक्स शोरूम की कीमत आरटीओ और बीमा शुल्कों को भी शामिल किया गया है .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top