स्टाइलिश लुक के साथ दमदार इंजन में Hero Xtreme 100 Bike खरीदें, जानें दाम

Picsart 24 09 28 12 29 43 073

Hero Xtreme 100

बाइक का क्रेज इन दिनों काफी तेजी से बढ़ रहा है. हर कोई यही चाहता है की उसके पास अपनी खुद की बाइक हो. अगर आप भी कोई नई बाइक लेने की प्लानिंग में है तो अब आ गई है भारत के ऑटो बाजार के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर हीरो मोटर्स की एक नई बाइक. यह बाइक कोई और नहीं बल्कि हीरो की Hero Xtreme 100 Bike है.

इस हीरो की Hero Xtreme 100 Bike के अगर लुक और डिजाइन की बात करें तो इसका लुक इतना अमेजिंग और स्पोर्ट जैसा है की खासकर युवाओं का दिल इसपर आ रहा है. वहीं इसका इंजन भी एकदम कड़क और दमदार इंजन परफॉर्मेंस देने वाला है, जिस से आपको अच्छी पावर जेनरेट होने वाली है. इसके अलावा और क्या क्या खूबियां है इसकी जानकारी आइए जानते है पूरे विस्तार से.

Hero Xtreme Bike

मिलेंगे डिजिटल और स्मार्ट फीचर

इस हीरो की स्पोर्ट्स बाइक यानी Hero Xtreme 100 Bike के अंदर मिलने वाले सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके अंदर अपको डिजिटल स्मार्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. बता दें, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल डिसप्ले, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, इमरजेंसी ब्रेक, लो फ्यूल इंडिकेटर, कंफर्टेबल सीट आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर अपको मिलेंगे.

दमदार इंजन की जानकारी

अगर हीरो की इस स्पोर्ट्स बाइक में मिलने वाले इंजन की जानकारी दें तो बता दें इसका इंजन एकदम तगड़ा और धाकड़ रहने वाला है. इस Hero Xtreme 100 का सबसे बड़ा और तगड़ा पावर देने वाला
पावरफुल इंजन दिया जायेगा. यह इंजन आपको 100cc इंजन के तौर पर मिलेगा जो हाईवे पर हो या फिर गड्ढों में हर जगह बेहतर और तेज की स्पीड देगा.

वहीं अगर इसकी इंजन की पूरी परफॉर्मेंस की जानकारी दें तो बता दें, इसकी इंजन परफॉर्मेंस एकदम बेस्ट है. यह बाइक हाईवे पर भी 80-90 किमी/घंटा की स्पीड आसानी से देगा. यह बाइक आपको ट्रांसमिशन के मामले में 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलेगी. जिसका पावर आउटपुट 11.3 bhp रहने वाला है जो @ 6800 rpm टॉर्क 8.2 Nm @ 5000 rpm जेनरेट करेगा. जबकि इसका मायलेज आपको 65-70 किलोमीटर प्रति लीटर का मिलेगा.

जानें कीमत

कीमत की अगर जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत आपको हीरो के शो रूम पर ₹60,000 – ₹70,000 (एक्स-शोरूम) पढ़ने वाली है. यह कीमत ऑन रोड होकर और बढ़ जाती है. जिसके ऊपर आपको फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है. जिसके लिए आपको बैंक से लोन लेना होगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top