Hero XPulse 2004V
अगर आप बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं और वह भी हीरो की बाइक लेने का तो हीरो लेकर आया है Hero XPulse 200 4V की शानदार बाइक, जो दिखने में अट्रैक्टिव तो है ही इसके साथ-साथ इसमें शानदार टीचर्स भी अवेलेबल है आईए जानते हैं यह शानदार बाइक के बारे में
Hero XPulse 2004V के वैरिएंट्स
यह एक कमाल की बाइक है जो कि आपको बेहद कम रेंज में मिलने वाली है, इसके साथ-साथ इसमें दो वेरिएंट भी उपलब्ध है आप अपने पसंदीदा वेरिएंट को चुन सकते हैं ,इसके साथ ही आपको इसमें मिलता है आरामदायक एयरपोर्ट इकोनॉमिक्स और बहुत ही बढ़िया ग्राउंड क्लीयरेंस और वहीं इसके इंजन की बात करें तो वह भी बहुत शानदार है इसके अलावा यह कई रंग में भी उपलब्ध है आप इसे अपने मनपसंद मन पसंदीदा रंगों में खरीद सकते हैं।
Hero XPulse 200 4V में अगर हम इसके फ्रंट और रियर की बात करें तो इसका फ्रंट सस्पेंशन में 37 व्यास है और और फ्रंट ब्रेक में डिस्क लगी हुई है इसके साथ आपको इसमें बहुत ही जबरदस्त ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है ,वहीं अगर इसकी अंदर सीट की ऊंचाई की बात करें तो यह 885 mm है और नीचे 220 mm है. वहीं अगर इस गाड़ी की कुल लंबाई की बात करें तो यह 222 mm है।

Hero XPulse 2004V का इंजन
Hero XPulse 2004V में बहुत ही दमदार इंजन दिया गया है, इस बाइक में 199.6 सीसी का इंजन लगाया गया है। इस बाइक में ऑयल कूल्ड और 4 स्ट्रोक 4 वाल्व सिंगल सिलेंडर OHC टाइप इंजन दिया गया हैं। वही पर यह बाइक 19.17 PS और 8500 आरपीएम की पावर जनरेट करती है।
यह बाइक 17.35 एनएम और 6500 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करती है। वही अगर Hero XPulse 2004V में माइलेज की बात करें तो यह 51.59 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे रही है। इस बाइक में एक सिलेंडर भी दिया गया है और इसकी फ्यूल की कैपेसिटी भी 13 लीटर की दी गई है ।

Hero XPulse 2004V के फीचर्स
Hero XPulse 2004V में आपको शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं ,आपको इसमें टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलने वाला है वही आपको इसमें ऑडोमीटर और स्पीडोमीटर भी देखने को मिल जाएगा। इसके साथ ही आपको इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल मीटर भी दिया गया है। वही पर यह बाइक 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर टायर साइज में उपलब्ध है। इस बाइक में आपको वायर स्पोक व्हील भी मिलने वाले हैं।
Hero XPulse 2004V बाइक में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया हैं। वही आपको इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।
और आपको आरामदायक सफर करने के लिए बाइक में सिंगल पीस सीट भी मिलती है.
Hero XPulse 200 4V की कीमत
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है, Hero XPulse 2004V के वेरिएंट की स्टैंडर्ड प्राइस 1,47,360 है वहीं अगर इसके दूसरे वेरिएंट Hero XPulse 200 4V प्रो के प्राइस की बात करें तो यह 1,54,735 रुपए है आप इन दोनों में से कोई भी ऑप्शन चूज कर सकते हैं।