Hero Vida V1 Electric New Scooter
अब इलेक्ट्रिक वेरिएंट में स्कूटर काफी चर्चा में चल रहे है. ऐसे में भारत के ऑटो बाजार के अंदर पेट्रोल से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बिकते हुए नजर आ रहे है. इसी बीच हीरो का एक Electric Varient वाला स्कूटर चर्चा का विषय बना हुआ है. पहले आपको इसका नाम बता देते है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम है Hero Vida V1 Electric New Scooter
यह एक ऐसा EV स्कूटर है जिसके अंदर आपको लंबी रेंज मिलेगी. यह स्कूटर बैटरी भी आपको एकदम जबरदस्त देता है. जिस से आप इस स्कूटर को फुल चार्ज कम समय में कर सकते है और लंबी रेंज पा सकते है. वहीं अगर इस EV स्कूटर के सभी फीचर्स और फंक्शन की बात करें तो सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से बढ़कर एक मिलने वाले है इसके अंदर. साथ ही इसके अंदर अपको डिजिटल फीचर मौजूद मिलेंगे जो पूरी सुरक्षा के साथ दिए गए है. आइए जानें इस Hero Vida V1 Electric New Scooter की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Hero Vida V1 Electric New Scooter All Features & Specifications
सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसके अंदर सभी फीचर एक से बढ़कर एक शानदार और डिजिटल दिए है. इसमें आपको डिजिटल मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट्स, लो बैटरी इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, आदि जैसे सभी आधुनिक फीचर इसके अंदर अपको मिलेंगे.
Hero Vida V1 Electric Battery And Range
Hero Vida V1 Electric Scooter की बैटरी और इसकी लंबी रेंज की जानकारी भी जान लीजिए. बता दें, इस स्कूटर में अपको रेंज भी एकदम जबरदस्त मिलेगी. इसमें हीरो निर्माता कंपनी ने 3.1kwh की पावरफुल लिथियम आयन बैटरी दी है जो अच्छा रिस्पांस देगी. इसको आप फुल चार्ज करने के बाद कम से कम 150 किलोमीटर तक चला सकते है.
Hero Vida V1 Electric New Scooter Price
कीमत की जानकारी भी आपके पूरे विस्तार से देते हैं. अगर आप हीरो का यह जबरदस्त और लंबी रेंज देने वाला स्कूटर खरीद रहे हैं तो यह अपको भारत के ऑटो बाजार के अंदर 1.28 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगा. वहीं इस स्कूटर के टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 1.50 रुपए तक है. अगर आप इस स्कूटर को फाइनेंस पर लेना का प्लान कर रहे है तो यह सुविधा भी आपको दी जा रही है. इसके लिए आपको लोन लेना होगा जिसके बाद आपको हर महीने की किस्त देनी होगी ईएमआई के तौर पर.