Hero Splendor XTEC: मार्केट में थोड़े थोड़े समय के बाद से अब न्यू न्यू बाइक्स लाॅन्च होती देखी जा रही है. जिसमें कि अब मोटरबाइक्स में बेहतरीन और एडवांस फीचर्स भी देखनें को मिल रहे है. वहीं आपको बतादें, कि देश भर में Hero Bikes हीरो बाइक्स केा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इन बाइक्स में आपको माईलेज और फीचर्स दोनों ही बेहतरीन मिल जाते है. अब ऐसे में अगर आप अपने लिए एक न्यू बाइक लेने के बारें में सोच रहे है, तो ये खबर आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको बताने जा रहे है, हीरो कंपनी की न्यू बाइक वर्जन के बारें में. तो आइए जानते है
देश भर में इस कपंनी की बाइक्स को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. वहीं हाल ही तौर पर कंपनी ने Hero Splendor XTEC हीरो स्पलैंडर एक्सटीईसी बाइक को मार्केट में पेश किया है. इसके साथ ही में आपको बतादें, कि कपंनी की इस बाइक में बेहतरीन फीचर्स के साथ साथ आपको माइलेज भी जबरदस्त दी जा रही है. वहीं ज्यादा से ज्यादा डीजिटल फीचर्स भी आपको इस बाइक के अंदर देखनें को मिल जाते है. तो चलिए इस बाइक के बारें में विस्तार से जानते है.
क्या क्या मिल रही है खूबियां
सबसे पहले आपको बतादें, कि Hero हीरो की इस न्यू बाइक में आपकेा बेहतरीन डिजिटल फीचर्स मिल रहे है. जैसे कि डिजिटल स्पीड मीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत और भी कई शानदार फीचर्स आपको हीरो की इस न्यू बाइक में दिए जाने वाले है. दूसरी तरफ बात करें अगर हम इंजन के बारें में तो आपकेा बतादें, कि हीरो कंपनी की तरफ से इस बाइक में आपकेा 110CC का इंजन दिया जा रहा है. जिसके साथ ही में प्रति लीटर के हिसाब से 75KM तक की रेंज दी जा रही है.
क्या है कीमत?
हीरो कपंनी की इस न्यू बाइक की कीमतों के बारें में अगर आप जानना चाहते है, तो इसके लिए बतादें, कि मार्केट में इस बाइक की कीमतें 90 हजार रूपये से शुरू हो रही है. वहीं ON Road होने पर कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है. अगर आपके पास इस बाइक को खरीदने के लिए रकम मौजुद नही भी है, तो कंपनी की तरफ से आपको बाइक फाइनेंस कराने का विकल्प भी दिया जा रहा है. आप हर महीने किस्त के जरिए से भी इस बाइक को खरीद सकते है.