Hero Splendor XTEC: देश की बड़ी कंपनियों में शामिल Hero Motorcrops अपनी धांसू फीचर्स बाइक के लिए जानी जाती है. वैसे तो आए दिन भारतीय बाजार में कोई ना कोई बाइक लॉन्च होती रहती है जो ज्यादा माइलेज के साथ कई फीचर्स देना का दावा करती है, लेकिन कम दाम में बेहतरीन फीचर, डिजाइन और ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक बाजार में कोई है तो वो है Hero Splendor Plus.
सभी टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने अभी हाल ही में अपनी 2022 की सेल्स रिपोर्ट पेश की थी जिसमें सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 टू व्हीलर गाड़ियों की रिपोर्ट जारी हुई जिसमें हीरो की बाइक Hero Splendor Plus ने नंबर वन का पायदान हासिल किया.
Hero Splendor Plus की सेल्स और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब हीरो कंपनी द्वारा Hero Splendor Plus को अपडेट कर पेश कर दिया गया है इसमें पहले के मुकाबले आपको एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स और ज्यादा माइलेज मिलने वाला है.
Hero Splendor XTEC Features
Hero Splendor XTEC में कई बेहतरीन और डिजिटल स्मार्ट फीचर्स आपको मिलने वाले है जैसे की इसमें आपको डिजिटल मीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट आदि जैसे तमाम स्मार्ट फीचर्स आपको इस नई Hero Splendor XTEC में मौजूद मिलेंगे.
Hero Splendor XTEC colour Option
Hero Splendor XTEC में आपको चार कलर ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे. टॉरनैडो ग्रे ,परपल, व्हाइट और बीटा ब्लू ये कलर आपको इसमें अवेलेबल मिलेंगे.
Hero Splendor XTEC की कीमत
Hero Splendor XTEC की कीमत की बता करें तो इसकी कीमत ₹76,900 रूपये है जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है, ऑन रोड ये गाड़ी आपको लगभग ₹91,600 रुपए से लेकर ₹94,200 रुपए तक पड़ जाती है. अगर आपके पास इतना बजट नहीं ही तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप इस बाइक को मात्र 20 हजार की डाउनपेमेंट कर खरीद सकते है. अगर आप इस गाड़ी को फाइनेंस पर खरीदना चाहते है तो आपको केवल 20 हजार रुपए डाउनपेमेंट के तौर पर देने होंगे और उसके बाद आपको ऑनलाइन केलकुलेटर फाइनेंस के मुताबिक हर महीने किस्त (EMI) देनी पड़ेगी.