Hero Splendor Plus xtec 72Kmpl Maylage के साथ केवल इतने रुपए में लाएं घर, जानें पूरी डिटेल

Picsart 23 08 15 13 21 42 440

Hero Splendor Plus xtec

अब लग्जरी फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ हीरो ने अपनी सबसे अधिक बिक्री करने वाली बाइक Hero Splendor को नए अवतार में Hero Splendor Plus xtec के तौर पर लॉन्च कर डाला है. हीरो की हीरो स्पलेंडर एक ऐसी बाइक है जो अच्छा मायलेज देने में कामयाब रहती है. बाकी अन्य बाइक के मुकाबले यह बाइक सबसे अधिक माइलेज देती है और यह एक ऐसी बाइक है जो हर एक मिडिल क्लास फैमिली के लोगों के लिए एकदम बजट ने फिट रहती है.

बता दें, अब हीरो द्वारा Hero Splendor Plus xtec Bike के अंदर आपको सभी खास और डिजीटल फीचर्स मिलेंगे. सभी डिजिटल और स्मार्ट फंक्शन इसके अंदर आपको मौजूद मिलने वाले है. इसके अलावा अगर इंजन की जानकारी दें तो इसका इंजन आपको एकदम कड़क और दमदार दिया है जो फर्राटेदार स्पीड देने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें आपको और क्या खास मिलेगा इसकी कीमत क्या होने वाली है आइए जानते है पूरे विस्तार से नीचे इस Hero Splendor Plus xtec की जानकारी.

Picsart 23 08 07 11 16 27 960

इंजन

इंजन की जानकारी सबसे पहले आपको बता देते है. इस बाइक के अंदर आपको तगड़ा वाला धांसू इंजन मिलेगा जो 110cc का इंजन है, जो कि एक सिंगल सिलेंडर के साथ एयर कूलिंग इंजन है. बता देने यह इंजन आपको 12.03bhp की पावर के साथ 9nm टॉर्क जनरेट पैदा करेगा. मायलेज की अगर जानकारी दें तो इसका मायलेज आपको लगभग 72 Kmpl तक का मौजूद मिलेगा.

अपडेट और न्यू खास फीचर

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो बता दें इसमें आपको खास और डिजिटल फीचर्स और फंक्शन मिलेंगे. सभी फीचर इसके अंदर डिजिटल के रूप में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे सभी फीचर दिए है. इसके अलावा सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर भी मौजूद है.

कीमत

कीमत की जानकारी दें तो बता दें इसकी कीमत 89,678 रुपये में पढ़ने वाली है आपको हीरो के शो रूम में. ऑन रोड होकर यह कीमत 1लाख तक चली जाती है. इसके अलावा अगर आप इसको फाइनेंस पर लेना चाहते है तो इसके लिए आपको हीरो द्वारा फाइनेंस की सुविधा भी लेनी होगी. इसके लिए आपको बैंक से लोन करवाना होगा आपको जिसपर आपको कुछ प्रतिशत लगभग 8% का ब्याज देना होगा 36 महीने तक. इसके अलावा हर महीने आपको EMI चुकानी है जो किस्त के तौर पर आपको भरनी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top