Hero Splendor Plus अब तीन अलग अलग वेरिएंट में पेश, जानें डिजिटल फीचर कितने दाम में भर रहे दम

New Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus

अगर सबसे ज्यादा पसंद आने वाली बाइक और हर एक मिडिल क्लास फैमिली के बजट में रहने वाली बाइक की बात करें तो इसमें सबसे ऊपर हीरो की ही Hero Splendor Plus Bike आती है. यह बाइक भारत के टू व्हीलर सेक्शन के अंदर काफी अच्छी और डिमांड में रहने वाली बाइक में से एक है.

अगर आपको भी रोज आने जाने की कही न कही लगातार जरूरत पढ़ती रहती है, तो आप हीरो की Hero Splendor Plus Bike को खरीदें. यह बाइक एक ऐसी बाइक है जो शानदार मायलेज आपको प्रदान करती है.

यह बाइक ऐसी डिमांड में चल ri है कि लोग इसको जमकर ले रहे है. इसी सेल्स को देखते हुए अब हीरो ने अपनी New Hero Splendor Plus 2024 को अलग ही तरीके से पेश किया है. जिसमें अब आपको डिजिटल फीचर दिए जाते है. साथ ही इसका इंजन परफॉर्मेस भी एकदम तगड़ा रहेगा. आइए जानते है इसके सभी मॉडल और सभी मॉडल वाले फीचर की पूरी जानकारी.

Picsart 23 05 05 12 53 17 090

Hero Splendor Plus Bike Engine

Engine की अगर बात करें तो इसका इंजन आपको एकदम तगड़ा और धांसू दिया है. जो कि 97.2 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन होगा. ये इंजन पावर जेनरेट के मामले में 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है= बता दें इस बाइक में राइडर मोड के लिए 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.

All Features & Specification

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो सभी फीचर इसके अंदर आपको एक से बढ़कर एक मिलेंगे. इसमें आपको 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर के साथ स्विंगआर्म, डिजिटल इंट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड, डिजिटल क्लस्टर, कॉल और sms अलर्ट, ब्ल्यूटूथ कनेक्शन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, 9.8 लीटर क्षमता वाला का टैंक, आई3एस टेक्नोलॉजी, एक्ससेंस एफआई टेक्नोलॉजी,फॉग लाइट्स, एलईडी हाई इंटेंसिटी पोज़िशन लैंप आदि जैसे सभी फीचर दिए है.

जानें कीमत

हीरो स्प्लेंडर प्लस 2024 की कीमत की जानकारी भी जान लें. इसके आपको अलग-अलग वेरिएंट मिलने वाले है जो कि तीन अलग अलग वेरिएंट है. जिसकी शुरुआती कीमत 76,306 रुपए से शुरू है. इसके टॉप वैरियंट की जानकारी दें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 95,000 रुपए तक है. आप इसको केवल 20,000 रुपए की डाउनपेमेंट से भी ले सकते है. लेकिन इस फाइनेंस प्लान की सुविधा को आप तभी ले सकते है जब आप बैंक द्वारा लोन लेंगे. लोन ओके होने के बाद आपको यह सुविधा आराम से मिलेगी जिसके बाद आप डाउन पेमेंट कर हर महीने की किस्त हीरो कंपनी को देंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top