Hero Passion Xtec
अगर आप नई बाइक लेने की सोच रहे है तो अब सबसे अधिक माइलेज के साथ पेश हो चुकी है सबकी बोलती बंद करने एक न्यू बाइक. यह बाइक जानी मानी और बेस्ट सेलिंग बाइक निर्माता कंपनी यानी हीरो की बाइक है. बता दें हीरो ने इस बार पेश की है अपनी फुल स्पोर्ट्स लुक में न्यू Hero Passion Xtec Bike
यह बाइक आपको कई माइंड ब्लोइंग कॉलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल मिलेगा. साथ ही इसके सभी अंदर मिलने वाले खास फीचर और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दें तो इसके अंदर अपको एक से अधिक डिजिटल फीचर मौजूद मिलेंगे. सभी सेफ्टी फीचर्स भी आपको इसके अंदर मौजूद मिलने वाले है. इसके अलावा इसका इंजन आपको तगड़ा और धांसू इंजन मिलेगा. इंजन इसका आपको एकदम सॉलिड वाला मौजूद मिलेगा जो दमदार और धांसू होगा. आइए जानते है इस Hero Passion Xtec Bike की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
Engine की जानकारी
Engine की भी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से आपको बता देते है. इस हीरो की पैशन एक्सटेक बाइक में अपको तगड़ा वाला 113.2cc का इंजन दिया जाता है, जो 9 bhp की पॉवर और 9.79 Nm का पीक टॉर्क जनरेट यह इंजन करेगा. यह इंजन माइलेज के मामले में करीब 60 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देगा.
जानें सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन डिजिटल में
सभी खास फीचर और स्पेसिफिकेशन एक से अधिक एक शानदार मिलेंगे. इस बाइक में अपको डिजिटल डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल Xtec Drum Alloy, Disc Alloy दो वेरिएंट , ब्लुटूथ कनेक्टिविटी , यूएसबी चार्जिंग पॉइंट आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
जानें कीमत और किस्त की जानकारी
कीमत की जानकारी भी आपको पूरे विस्तार से दे देते है. अगर आप ऑन रोड प्राइस जानना चाहते है तो इसकी कीमत आपको 1.02 लाख रुपए तक की पढ़ने वाली है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की बात करें तो कीमत ऑन रोड प्राइस 1.96 लख रुपए तक पड़ेगी. अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है. बता दें आपको इसको लेने के लिए फाइनेंस की सुविधा भी दी जाने वाली है. जिसके लिए आपको बैंक से लोन करवाना होगा. लोन जो लिया है इसपर आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर चुकाना होगा. इसके बाद डाउन पेमेंट करनी है, साथ ही हर महीने का ईएमआई आपको किस्त के तौर पर देना है. जो की एकदम बजट वाली किस्त होगी आपके अनुसार जो की अपको आसान से आपके बजट के साथ देना होगी.