नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर में हीरो बाइक कंपनी एक ऐसी बाइक कंपनी है जो सबसे ऊपर पायदान पर आती है. चाहे सेल्स की बात कर लो या फिर हीरो की बाइक में मिलने वाला माइलेज. हर एक पॉइंट पर हीरो की बाइक अन्य बाइक कंपनियों को जबरदस्त टक्कर देने में सक्षम है.
यहां तक की मौजूदा समय की अगर बात करें तो ज्यादातर युवा अब स्पोर्ट्स बाइक लेना पसंद कर रहे हैं. ऐसे में कई सारी बाइक कंपनी मौजूद है जो अपनी धांसू स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर ऑटो सेक्टर में धूम मचाती नजर आती रहती हैं. लेकिन इसी बीच हीरो की एक ऐसी स्पोर्ट बाइक मौजूद है जो बाकी स्पोर्ट्स बाइक की हवा पूरी तरीके से टाइट करते हुए नजर आने वाली है.
बता दें इस बाइक का नाम है Hero Karizma इस बाइक का लुक पूरी मार्केट में तहलका मचाता हुआ नजर आ रहा है. अगर इसमें मिलने वाले इंजन और फीचर्स की बात करें तो वह भी एकदम बिंदास और रापचिक दिए गए हैं. पूरी जानकारी के लिए इस खबर को अंत तक पढ़े.
Hero Karizma 2023 Features & Specification
नई हीरो करिज्मा में मिलने वाले फीचर्स की अगर बात की जाए तो इसमें आपको एकदम फाडू और बिंदास फीचर्स दिए गए हैं. इस बाइक का लुक इतना शानदार और अट्रैक्टिव है कि लोग इसके लुक को देखकर ही इसपर फिदा हो रहे हैं. इसका फूल टैंक को भी एक मस्कुलर फ्यूल टैंक के शेप के दिया गया है. वहीं फीचर्स के मामले में इसमें आपको कंफर्टेबल सीट, स्मार्टफोन एंड ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फंक्शन, यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट आदि जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे.
Hero Karizma का इंजन
बात की नए इस नई 2023 Hero Karizma बाइक में मिलने वाले इंजन की तो आपको इसके अंदर दिया जायेगा 210 CC लिक्विड-कूल्ड इंजन. यह इंजन 25hp की मैक्सिमम पावर और लगभग 30 NM पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.
Hero Karizma की कीमत
कीमत की जानकारी भी आपको बता देते है इस बाइक को कीमत आपको शो रूम पर पढ़ने वाली है लगभग 1 लाख से ऊपर. ऑन रोड के बाद यह बाइक और भी महंगी हो जाती है.