Hero : हीरो वाकई में हीरो है, हीरो की हर एक टू व्हीलर बाइक अपने दमदार लुक और शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है. हीरो की हर एक बाइक के फीचर्स और उसका माइलेज लोगों के दिलों पर छाया हुआ है.
इसी बीच आपको बता दें हीरो की आजकल एक स्पोर्ट्स बाइक भी काफी डिमांड में चल रही है. हीरो की Hero Hunk अब Updated होकर पेश हो चुकी है. इसमें आपको अब ज्यादा माइलेज और ज्यादा फीचर मिलने वाले है. आइए इस बाइक की पूरी अपडेट हुई जानकारी जानते है.
Hero Hunk Updated का इंजन
इस बाइक के इंजन की बात करें तो इस न्यू अपडेट Hero Hunk के Model में आपको दिया जा रहा है 149CC का BS6 इंजन, जो की 8500RPM पर 15BHP का पावर जेनरेट करने में सक्षम है.
Hero Hunk Updated के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Hero Hunk Updated Model में आपको तमाम ऐसे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए है जो की एकदम न्यू और अपडेट है. इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन, राइडिंग मोड फंक्शन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीड मीटर आदि जैसे तमाम फीचर्स दिए गए है.
Hero Hunk Updated की कीमत
इसकी कीमत की बात करें तो बाजार में इसकी कीमत आपको मिलने वाली है ₹99000 रुपए की. जो कि इसकी एक्स शोरूम कीमत है.