Hero HF Deluxe
नए मॉडल के अब दस्तक दे चुका है हीरो का सबसे ज्यादा बिक्री करने वाला मॉडल हीरो HF Deluxe यह मॉडल आपको हर एक घर में ज्यादातर मिल जाएगा. बता दें, हीरो की Hero HF Deluxe Bike एक ऐसी बाइक है जो आपको मस्त और जबरदस्त मायलेज देती है.
इसकी सेल्स इतनी है कि आप इसको टॉप 5 सेलिंग बाइक में गिना जाता है. इसकी पापुलैरिटी भी जमकर होने के कारण अब हीरो ने अपनी इसी Hero HF Deluxe को न्यू अवतार में पेश किया है. जिसके अंदर आपको कई सारी न्यू चीजें देखने को मिलेंगी. इसका इंजन भी एकदम तगड़ा और धांसू दिया है. आइए जानें इस Hero HF Deluxe न्यू बाइक की पूरी जानकारी.
New All Features Specifications Details
सभी फीचर इसके अंदर आपको अब न्यू और लेटेस्ट मिलेंगे. सभी आधुनिक फीचर्स के तौर पर इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, लो फ्यूल इंडिकेटर, इमरजेंसी ब्रेक, कंफर्टेबल सीट,साइड स्टैंड, फॉग लाइट, फोकस लाइट लैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर,आदि जैसे सभी फंक्शन दिए है.
Engine
Hero HF Deluxe के न्यू मॉडल के इंजन भी आपको बता देते है. इसका इंजन आपको एकदम तगड़ा मिलेगा लेकिन उस से पहले आपको बता दें इस बाइक के आपको 6 वेरिएंट्स मिलेंगे. साथ ही साथ बता दें इसके आपको एक दो नहीं बल्कि पूरे 7 अलग-अलग कलर ऑप्शंस मौजूद मिलने वाले है. इंजन की जानकारी दें तो बता दें इसमें आपको तगड़ा वाला 97 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है. जो एकदम बेस्ट और जबरदस्त परफॉर्मेंस देगा. मायलेज की अगर जानकारी दें तो इस बाइक में आपको 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 70 से 90 किलोमीटर का माइलेज आराम से मिलेगा.
Hero HF Deluxe Price
Hero HF Deluxe की कीमत भी जान लें , इसको आओ भारतीय बाजार में केवल शो रूम पर हीरो की ₹56,300 से शुरू मिलेगी, जो कि ऑन रोड होकर बढ़ जाती है. अगर आप इसको फाइनेंस पर लेने की सोच रहे है तो यह वाली सुविधा भी आपको आराम से मिल जाएगी हैरी निर्माता कंपनी द्वारा. इसको आप फाइनेंस पर केवल 10 हजार की डाउन पेमेंट कर ले सकते है. यह कीमत देने के बाद आपको हर महीने किस्त देनी है जो कि EMI के तौर पर आपको हर महीन चुकानी है. वहीं जो बैंक से लोन लिया गया है उसी पर आपको 8.2% का ब्याज दर देना है. जो कि हर महीने के हिसाब से चुकाना होगा. पूरी फाइनेंस की सुविधा आप जान सकते है शो रूम पर जाकर.