नई दिल्लीः बढ़ते महंगाई के पहिए की रफ्तार के बीच आने जाने के लिए वाहन तो सब खरीदना चाहते हैं, लेकिन बजट कम होने के चलते सपना अधूरा रह जाता है. अगर आप कम पैसों में वाहन खरीदने का ख्वाब पूरा करने का प्लान बना रहे हैं तो फिर ज्यादा मत सोचिए. अब हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं, जहां आप सेकेंड हैंड वेरिएंट की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं.
देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में गिने जाने वाली हीरो एचएफ डीलक्स को बहुत सस्ते में खरीदकर ला सकते हैं. इस बाइक के लिए आपको ज्यादा जेब ढीली नहीं करनी होगी. अब मात्र 20,000 रुपये में सेकेंड हैंड बाइक की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. आपने इस बाइक को खरीदने में देरी की तो फिर अफसोस करना होगा.
जानिए बाइक की शोरूम में कितनी कीमत
हीरो की एचएफ डीलक्स बाइक को आप शोरूम से खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आपको ज्यादा रकम खर्च करनी होगी. आपको शोरूम जाकर 65 से 70 हजार रुपये तक खर्च करने की जरूरत होगी. महंगाई और कम आमदनी से पीड़ित हैं तो फिर सबसे बढ़िया है कि आप सेकेंड हैंड बाइक खरीदकर ला सकते हैं.
आपने यह मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा. इस बाइक का माइलेज और फीचर्स भी एकदम दमदार हैं. सेकेंड हैंड हीरो की हीरो एचएफ डीलक्स का माइलेज भी 70किमी प्रति लीटर का है, जो हर किसी का दिल जीतने का काम कर रहा है. माइलेज देख ही हर कोई खरीदारी को आगे आ रहा है, जो दिल जीतने के लिए काफी है.
यहां से आज ही करें खरीदारी
हीरो एचएफ डीलक्स के सेकेंड हैंड मॉडल को बिक्री के लिए ओएलएक्स साइट पर लिस्ट किया गया है. यहां से आप मात्र 20,000 रुपये में बिक्री कर सकते हैं. बाइक का मॉडल 2016 है, जो सबकी दिल की धड़कन बनी हुई है. आपको यहां खरीदारी पर कोई फाइनेंस प्लान नहीं दिया जाएगा.