Hero Classic 125 Bike खास फीचर संग बेहतरीन मायलेज में अवेलेबल, जानिए दाम और फीचर्स

Picsart 24 09 19 12 34 17 352

Hero Classic 125 Bike

अगर आप कोई कड़क इंजन वाली धांसू बाइक लेना चाहते है तो अब ऑटो बाजार के अंदर आ गई है हीरो बाइक निर्माता कंपनी की एक कड़क और दमदार लुक वाली बाइक. यह बाइक Hero Classic 125 Bike है. हर कोई जब बाइक लेता है तो उसके लुक के साथ साथ मायलेज का भी काफी ख्याल रखता है. तो अगर आप भी धाकड़ बाइक बेस्ट मायलेज और इंजन परफॉर्मेंस में लेना चाहते है तो Hero Classic 125 Bike पेश है ऑटो बाजार के अंदर.

यह बाइक एकदम स्पोर्ट्स लुक के साथ बुलेट डिजाइन में दी है. इसमें आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन भी मिलने वाले है जो एकदम न्यू और आधुनिक फंक्शन के साथ मौजूद है. वहीं अगर बात करें इसके इंजन की तो इसका इंजन इतना तगड़ा दिया है की इसके आगे धाकड़ धाकड़ अन्य बाइक फेल है. यहां तक की यह बाइक आपको एक लीटर पेट्रोल में लगभग लगभग 57 किलोमीटर तक का माइलेज देगी, जिसको जानकर हर कोई इसको लेना चाहता है. इसमें आपको फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी ज्यादा दी गई है. आइए जानें Hero Classic 125 Bike की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

Picsart 24 09 19 12 34 48 807

दमदार और फाड़ू इंजन की जानकारी

इस हीरो की बाइक के अंदर आपको इतना तगड़ा और इतना शानदार इंजन मिल रहा है जो की एकदम धाकड़ इंजन है. बता दें इस हीरो की Hero Classic 125 बाइक में इंजन की जानकारी दें तो इस बाइक के अंदर आपको धाकड़ वाला कड़क 124.6 सीसी का जबरदस्त फाड़ू इंजन दिया जा रहा है. यह बाइक आपको टोटल 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ देखने को मिलेगी, जबकि इस बाइक में आपको 16.8 bhp पर 7800 का आरपीएम तथा 13.9 nm पर 6400 का rpm देखने को मिलेगा.

जान लें सभी लेटेस्ट और न्यू फीचर्स

सभी फीचर और स्पेसिफिकेशन की अगर जानकारी दें तो इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आधुनिक होने वाले है. इसमें आपको सभी के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित मिलेंगे. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंट्रूमेंट्स, लो फ्यूल इंडिकेटर, टर्न बाय टर्न नेविगेटर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉल और एसएमएस अलर्ट, इमरजेंसी ब्रेक आदि जैसे सभी फंक्शन इसके अंदर मौजूद है.

कीमत भी जानिए

Hero Classic 125 बाइक को अगर आप खरीदने वाले है तो यह बेहद ज़रूरी है की इसकी आप कीमत भी जान लें, इसको अगर आप लेते है तो इसकी कीमत हीरो के शो रूम पर शुरू होती है एक्स शोरूम कीमत के तौर कर लगभग 88000 से, वही इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 110000 तक जाती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top