Hero की बाइक्स यहां बिक रही बहुत सस्ती, जल्दी करें खरीदारी

Picsart 23 05 19 15 40 50 581

नई दिल्लीः घर में रोजमर्रा के काम को करने के लिए एक बाइक की आवश्यकता तो जरूर होती है, जो हमारे काम को भी आसान बना देती है. कम समय में ही दूर तक की सैर कराने में भी सक्षम है. भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में हीरो कंपनी का नाम जरूर आता है, क्योंकि यह कम कीमत में मिल जाती है और इसका माइलेज भी काफी अच्छा है.

भारतीय मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प की कीमत 69,380 रुपये से शुरू होकर 79,600 रूपये तक जाती है. अगर आप इतने पैसे नहीं जुटा सकते तो निराश होने की कोई बात नहीं है, क्योंकि आज हम आपको कम कीमत पर मिलने वाली सेकंड हैंड बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं. यह बाइक्स ऑनलाइन वेबसाइट OLX और Facebook Marketplace पर बिक्री के लिए पोस्ट की गईं हैं.

फेसबुक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जिसे हम सभी उपयोग करते हैं. यहां पर भी अब पुराने वाहनों की बेच और खरीदारी दोनों की जा सकती है. यह बिल्कुल अन्य वेबसाइट की तरह है, जिनपर बिक्री के लिए सामान पोस्ट किया जाता है. यहां पर आप सीधे बेचने वाले से मैसेज या फोन के जरिए किसी भी पुराने वाहन को खरीद सकते हैं.

इसपर आपको Marketplace ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर इसके बाद Categories ऑप्शन पर Vehicles पर क्लिक करें. यहां आप फिल्टर या sort के जरिए अपनी पसंद का कोई भी फिल्टर लगा सकते हैं. आप आराम से Splendor, Splendor Plus Canvas, Splendor iSmart, Super Splendor और New Super Splendor की खरीदारी कर सकते हैं.

फटाफट करें खरीदारी

ऑनलाइन बाइक या अन्य सामान खरीदने के लिए आप Olx, droom.in, bikedekho.com, bike4sale.com और Quickr जैसी वेबसाइट्स पर भी विजिट कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर अधिकतर वेबसाइट है, जहां Bajaj Pulsar 135LS 2011 मॉडल 17 से 18 हजार रुपये के बीच में मिल रही हैं. इसी तरह Hero Passion Plus 100cc 2010 मॉडल 15 से 16 हजार रुपए के अंदर ही मिल रही है.

ऑनलाइन वेबसाइट पर शॉपिंग करते वक्त अपने द्वारा चयनित सामान की अच्छे से जांच करलें कि उसकी कंडीशन और फीचर्स तो ठीक हैं या नहीं, क्योंकि आजकल लोगों के साथ ऐसे ही स्कैम हो रहें हैं. इसलिए वाहन खरीदते समय उसके कागज सही से देख लें ताकि बाद में आपको किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top