नई दिल्ली : हीरो की बाइक एक ऐसी बाइक है जो ऑटो सेक्टर में सबसे आगे है. आज के समय में चाहे जितनी भी बाइक लॉन्च हो जाए, लेकिन जो सेल के मामले में सेल के पायदान पर हीरो की मौजूदगी है वह अभी तक किसी की भी नहीं है. हालांकि लगातार हीरो को टक्कर देने के लिए होंडा अपने नए-नए मॉडल के साथ पेशकश करता रहता है, लेकिन उसके बसा भी हीरो टॉप 10 में नंबर वन की पोजीशन पर ही आती है.
अपनी लोकप्रियता और अपनी सेल्स के आंकड़ों में उछाल को देखते हुए. अब हीरो ने अपनी एक पुरानी बाइक को नए अवतार में पेश कर ग्राहकों के दिलों को जीत लिया है. इस बाइक का नाम है Hero Passion XTec Bike 2023
इसमें आपको पहले के मुकाबले ज्यादा माइलेज और ज्यादा आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं. वही इंजन के मामले में इसका तूफानी फाड़ू इंजन सबको पीछे करने वाला है. पूरी जानकारी आइए आपको बता दें इस Hero Passion XTec Bike 2023 की.
Hero Passion XTec Bike 2023 Features
फीचर्स के मामले में इस Hero Passion XTec बाइक में आपको एक से बेहतरीन और शानदार फीचर्स इसमें मौजूद मिलेगा. इसमें आपको डिजिटल स्पीड मीटर,डिजिटल कंसोल में इंटीग्रेटेड , यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस एंड कॉल अलर्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, हाई स्पीड अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे सभी आधुनिक फीचर्स इसमें मिलने वाले है.
Hero Passion XTec Bike 2023 Engine
इंजन की बात करें तो अबकी बार इस Hero Passion XTec बाइक में आपको तगड़ा वाला धांसू 110cc, सिंगल-सिलेंडर, BS6-अनुरूप इंजन द्वारा संचालित इंजन दिया जा रहा है. यह इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा गया है, जिसका मोटर आपको 7,500rpm पर 9bhp का पीक टॉर्क और 5,000rpm पर 9.79Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. माइलेज के मामले में इस बाइक में आपको 68kmpl तक का माइलेज प्रदान होने वाला है.
Hero Passion XTec Bike 2023 Price
इसमें आपको दो अलग अलग मॉडल मिलने वाले है. दोनो मॉडल की कीमत अलग अलग रखी गई है. पहला मॉडल इसका पैशन एक्सटेक ड्रम ब्रेक के साथ में है. इसकी कीमत शो रूम प्राइज है 74,590 रुपये. वहीं इसका दूसरा मॉडल है पैशन एक्सटेक डिस्क ब्रेक वाला, इसकी कीमत है शो रूम प्राइस करीब 78,990 रुपये.