नई दिल्ली : भारतीय बाजार के टू व्हीलर सेक्शन में आपको हीरो की कई सारी बाइक मौजूद मिल जायेंगी. हर एक हीरो की बाइक का मॉडल अपनी एक अलग स्पेसिफिकेशन और अपने एक अलग फीचर के लिए जाना पहचाना जाता है. हीरो की हर एक बाइक में आपको तगड़ी फीचर धंसू इंजन और ज्यादा माइलेज मिलता है.
हीरो वाकई के हीरो है. यही इसकी असल पहचान भी है कि हीरो की हर एक बाइक के मॉडल सबसे ज्यादा बिकते है. अगर आप भी कोई न्यू बाइक लेने वाले है तो हीरो का एक और नया स्पोर्ट्स लुक वाला मॉडल ऑटो मार्केट में पेश हो चुका है.
हीरो का यह मॉडल एकदम क्रेजी कर देने वाला है, जो युवाओं के दिलों पर राज कर रहा है. बता दें इस बाइक का नाम है Hero Glamour Xtec Bike 2023 इस बाइक का लुक एकदम हटके और एकदम न्यू दिया गया है. आईए जानते है इसमें मिलने वाला इंजन और इसके अंदर मिलने वाले सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Hero Glamour Xtec Bike 2023 के सभी न्यू फीचर्स
हीरो की इस बाइक में आपको एकदम शानदार फीचर्स मौजूद मिलेंगे. इस नई Hero Glamour Xtec बाइक में आपको एकदम नया फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीड मीटर, Bluetooth Connectivity, Real Time Mileage, smartphone कनेक्टिविटी, इको मोड और टेको मीटर, टर्न-बाई-टर्न नेविगेशन, गूगल मैप्स कनेक्टिविटी, USB Charger, कॉल और एसएमएस अलर्ट आदि जैसे फीचर्स मौजूद मिलने वाले है.
Hero Glamour Xtec Bike 2023 का सॉलिड और डांस इंजन
हीरो बाइक में आपको तगड़ा और दमदार इंजन मौजूद मिलेगा. इस नई Hero Glamour Xtec में आपो बीएस 6 कम्प्लायंट वाला 125 CC का सिंगल सिलिंडर वाला इंजन मिलेगा. यह इंजन 7,500 RPM पर 10.7 bhp की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 10.6 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम रहने वाला है.
Hero Glamour Xtec Bike 2023 की कीमत
इस बाइक की कीमत की बात करें तो इस नई Hero Glamour Xtec बाइक के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमाफ आपको पढ़ने वाले है 78,900 रुपये की, जो की इसकी शो रूम कीमत है. वहीं इस Hero Glamour Xtec के डिस्क ब्रेक वाले वैरिएंट की कीमत 83,500 रुपये है. जो की इसकी एक्स शोरूम कीमत है.