Hero Xtreme 160R 2023 : हीरो की बाइक के बारे में अगर बात की जाए तो हमेशा से ही हीरो की बाइक तगड़ी और शानदार होती है. जैसे कि आप लोग जानते हैं कि टू व्हीलर सेक्शन में हीरो ने अपना एक अलग ही रुतबा जमा रखा है. हीरो वाकई में हीरो ही है, अपना हीरो पन दिखाने के लिए हीरो ने लॉन्च करदी है अपनी एक न्यू बाइक जिसका नाम है Hero Xtreme 160R 2023
अगर इस बाइक के बारे में बात करें तो ये बाइक एक ऐसी बाइक है जो आपको रॉयल लुक देने वाली है. साथ ही साथ यह हीरो की बाइक सीधे तौर पर रॉयल इनफील्ड को टक्कर देगी. आइए ज्यादा जानकारी इस बाइक की नीचे जानते है.
Hero Xtreme 160R 2023 का इंजन
इस नई बाइक यानी कि Hero Xtreme 160R बाइक में आपको मिलने वाला है 163 CC का तगड़ा इंजन. यह इंजन आपको देगा 8,500 rpm पर 16.6 bhp पीक का पावर.
Hero Xtreme 160R 2023 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
अगर इस बाइक में मिलने वाले सभी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल स्पीड मीटर, फ्रंट में डिस्क और रियर में डिस्क या ड्रम के ऑप्शन भी दिए गए है.
Hero Xtreme 160R 2023 की कीमत
इसकी कीमत आपको लगाने वाली है बाजार में लगभग 1,27,300 रुपए.





