Tips To Maintain The Car Mileage
आज के वक्त में हर कोई चाहता है, कि उनकी कार अच्छी Mileage दे. ऐसे में आपको बतादें, कि कई बार गाड़ी का सही रूप से ध्यान ना रखने के कारण से गाड़ी की माइलेज अक्सर कम हो ही जाती है. जिसके लिए जरूरी हैै, कि आप अपनी कार का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें. अगर आप भी चाहते है, कि आपकी कार की माइलेज बेहतरीन बनी रहे. तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है. जिसमें कि हम आपको कुछ ऐसी ही टिप्स के बारें में बताने के लिए जा रहे है, जिनकी मदद से आपकी कार की रेंज बेहतर हो सकेगी. तो आइए जानते है.
टाइम टू टाइम Service है जरूरी
बतादें, कि अगर आप अपनी कार की सर्विस टाइम से नही कराते है, तो ऐसे में आपकी कार की रेंज अफेक्ट हो सकती है. इसलिए जरूरी है, कि आप समय समय पर अपनी कार की सर्विस कराते रहे. आपकी जानकारी के लिए बतादें, कि जब भी आप अपनी कार की सर्विस को लेट करते है, तो इसका सीधा प्रभाव Oil फिल्टर, और इंजन पर पड़ सकता है. ऐसे में कार की सर्विस बेहद जरूरी है.
स्पीड ज्यादा रखें
अगर आप अपनी गाड़ी की स्पीड को काफी ज्यादा रखते है. तो इसका भी असर आपकी गाड़ी की माइलेज पर हो सकता है. ऐसे में ध्यान रखें, कि आप जब भी कार को ड्राइव करें तो हमेशा एक नियमित स्पीड पर ही अपनी कार को ड्राइव करें. जिससे कि आपकी कार की माइलेज पर प्रभाव ना पड़े.
टायर में हवा को जरूर चेक करें
ड्राइव पर जाने से पहले ये अवश्य चेक कर लें, कि आपकी कार के टायर्स में हवा है भी या नही. क्योंकि अगर आप कम हवा वाले टायर्स की मदद से ड्राइव करते है, तो चांस है, कि आपकी कार की माइलेज कम हो सकती है. इसके साथ ही में कार में जरूरत से ज्यादा सामना ना रखें. क्योंकि इससे आपकी कार लोड़ हो सकता है. जिसके कारण से भी कार की माइलेज कम हो जाती है.