Health Tips: दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं. जो पथरी की समस्या से परेशान है. आजकल के खानपान और रहन-सहन से पथरी होना. हर किसी के आम बात हो गई है. चाहे किसी भी उम्र का व्यक्ति हो. अब हर एक उम्र में पथरी होना कोई हैरान करने वाली बात नहीं रहीं है.
पथरी की बीमारी का इलाज करने के लिए कई सारे लोग तरह-तरह के घरेलू नुस्खे भी आजमाते हैं. और देसी नुस्खे के साथ साथ दवाइयां भी खाते हैं. लेकिन इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. उन फलों के बारे में जो पथरी निकालने में आपकी मदद करेंगे. और इस पथरी की बीमारी को छूमंतर कर देंगे.
ये वो सभी फल है जिनमें ऑक्सालेट की मात्रा और साथ ही साथ प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होता है. इसी कारण ये फल पथरी की बीमारी को दूर करते है.
ज्यादा पानी वाले फलों का करें सेवन
अगर आप भी पथरी की बीमारी से परेशान है. तो आपको वो फल खाने चाहिए जिनमें पानी की मात्र भरपूर होती है. जैसे की आपको पथरी में तरबूज, खरबूजा, नारियल पानी, ककड़ी, संतरा आदि. जैसे फलों का सेवन करना चाहिए. ये सभी फल आपकी पथरी को घोलने का काम करेंगे. आप इन फलों का सेवन रोजाना करें.
साथ ही साथ आप खट्टे फल का भी अपनी डाइट में सेवन कर सकते है. जैसे की आप संतरा, मौसंबी, अंगूर आदि. इस सब का सेवक कर के भी आप अपनी पथरी पिघलने का काम कर सकते है.