Health Insurance प्रीमियम हुआ महँगा
Health Insurance प्रीमियम अब 15 फ़ीसदी महंगा हो गया है ,देश की दिग्गज कंपनियों में शामिल स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस ने अपनी बीमा पॉलिसीयों में से 30 फ़ीसदी पॉलिसी की प्रीमियम दरों में 10 से 15 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी है, यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब पिछले 1 साल मे स्टार हेल्थ के शेयरों में 9% की गिरावट दर्ज की गई है , बढ़े हुए Health Insurance प्रीमियम पर बात करते हुए स्टार हेल्थ एंड एलिट इंश्योरेंस ने कंपनी की तरफ से बताया कि बढ़े हुए अस्पताल के खर्चों में अभी तक कमी नहीं आई है, और बीमा नियामक आईआरडीएआई (IRDAI ) द्वारा मौजूद बीमारियों की वेटिंग पीरियड को कम करने के बाद अब कंपनी के सामने प्रीमियम दरों में इजाफा करने के अतिरिक्त और कोई दूसरा विकल्प नहीं है.

आईआरडीएआई (इंश्योरेंस रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) ने पिछले कुछ दिनों में नियमों में कुछ संशोधन किए थे,जिसमे मौजूद बीमारियों में वेटिंग पीरियड में कमी को करना भी शामिल था ,और इसी का पालन करने में इंश्योरेंस कंपनियां जुटी हुई है. जिसका असर अब बढ़े हुए पॉलिसी प्रीमियम के रूप में नजर आ रहा है, इरेड़ा ने अपने किए गए संशोधन में वेटिंग पीरियड को 4 साल से घटाकर 3 साल कर दिया था, इसी कारण आईआरडीएआई केद्वारा लिए गए इस फैसले से हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम बढ़ जाएगा यह आशंका जताई जा रही है.
दिग्गज कंपनी के ऍम डी और सी ई ओ ने क्या कहा
स्टार हेल्थ के ऍम डी और सीईओ आनंद राय ने हाल ही में बातचीत के दौरान कहा कि हमने पहले से ही कुछ इंश्योरेंस प्रोडक्ट की कीमत को बढ़ाने की योजना बनाई है और इनमें से कुछ प्रोडक्ट की कीमत बढ़ चुकी है और एक दो प्रोडक्ट की कीमत और बढ़ाई जाएगी उन्होंने यह भी कहा कि इंश्योरेंस पीरियड कम करने और पुरानी बीमारियों के कवरेज के लिए जो वेटिंग पीरियड था वह 4 साल से घटाकर 3 साल कर दिया गया है इसके कारण भी इंश्योरेंस की कीमतों पर असर पड़ेगा।
कैसे करते हैं प्रीमियम का कैलकुलेशन
सभी इंश्योरेंस कंपनियां पांच-पांच साल के हिसाब से आयु वर्ग निर्धारित करती हैं और जब आप एक आयु वर्ग से दूसरे आयु वर्ग में जाते हैं तो क्रमशःआपकी उम्र का असर आपकी पॉलिसी प्रीमियम पर पड़ता है और पॉलिसी का प्रीमियम बढ़ने लगता है जैसे यदि किसी व्यक्ति की ऐसे यदि आपकी उम्र अभी 36 साल है तो आप 36 से 40 साल के ग्रुप वाले प्रीमियम का भुगतान करेंगे ,किंतु यहीं पर यदि अगर आपकी एज 42 हो गई तो आप 41 से 45 वाले ग्रुप के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान करेंगे जैसे-जैसे आपकी आयु बढ़ती जाएगी वैसे-वैसे आपका पॉलिसी प्रीमियम का बढ़ता जाएगा।

30% पॉलिसियों पर पड़ेगा असर
स्टार हेल्थ एंड एलाइड कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी अमिताभ जैन ने बढ़े हुए प्रीमियम पर बात करते हुए कहा कि कंपनी 30% से अधिक पोलिसिओं की कीमत में वृद्धि करने के बारे में सोच रही है, जिसमें औसत मूल्य वृद्धि 10 से 15 फ़ीसदी की होगी। इस तरह मूल्य वृद्धि से कंपनी का कुल प्रीमियम कलेक्शन लगभग 4% तक बढ़ जाएगा, बताते चलें कि स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का शेयर पिछले 1 साल में 9 फ़ीसदी तक गिरा है और पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग तीन फीसदी गिरा है, पिछले कारोबारी सत्र में स्टार हेल्थ का शेयर लगभग एक फीसदी गिरकर 573.6 0 पर बंद हुआ था ,कंपनी के प्रीमियर में इजाफा करने का यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब पिछले 1 साल में स्टार हेल्थ के शेयर में 9% की गिरावट दर्ज की गई है।