Health Alert
दोस्तों कई बार यूरिन करते वक्त कई लोगों को झाग आने लगते हैं. तो आपको भी यूरिन करते वक्त अगर झाग दिखते हैं, तो जान लीजिए की यह यूरिन के झाग किन बीमारियों के संकेत देते हैं. साथ ही जानिए इस आर्टिकल में की यूरिन में झाग आने की क्या क्या वजह हो सकती है.
कई लोगों को पेशाब आने के साथ साथ कई सारी प्रॉब्लम होती है जैसे कि पेशाब के साथ जलन होना, यूरिन का कलर चेंज होना, बार बार यूरिन आना या फिर यूरिन में झाग आना. लेकिन क्या आप जानते है ये सब होना कई बीमारी के संकेत देता है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही यूरिन के समय होता है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. यह प्रॉब्लम आपकी सेहत से जुड़ी समस्याओं के संकेत है. अगर आपके साथ ऐसा होता है तो हो सकता है कि आपको नीचे बताई जा रही समस्या है. तो आइए जानते है यूरिन में झाग आना किन बातों का संकेत है.
स्ट्रेस
अगर आप किसी भी बात को लेकर ज्यादा विचार करते हैं या फिर हर समय तनाव में रहते हैं, तो यूरिन में झाग आने लगते हैं. बता दें हमारे यूरिन में एक एलब्यूमिक नाम का प्रोटीन होता है जो सिर्फ और सिर्फ यूरिन में ही होता है. तो अगर आप ज्यादा स्ट्रेस लेते है तो आपको यूरिन के समय झाग आने लगेंगे. इस से आपकी सीधा असर हेल्थ पर भी पड़ेगा.
हार्ट संबंधी समस्या भी हो सकती है
अगर आपके यूरिन में भी झाग आ रहे है तो आप सतर्कता बरते . पेशाब में झाग आना कई हार्ट संबंधी समस्याओं का कारण भी हो सकता है. तो अगर आपके भी पेशाब में झाग आ रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. अगर आप इसको नजरअंदाज करेंगे तो हो सकता है कि हार्ट से जुड़ी कोई बड़ी बीमारी उत्पन हो जाए.
प्रेग्नेंसी टाइम पर
प्रेग्नेंसी के समय भी प्रेगनेंट लेडी को यूरिन में झाग आते है. तो अगर आपको प्रेगनेंसी के वक्त यूरिन में झाग आ रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है यह एक नॉर्मल कारण है.
इसके अलावा हम आपको यही एडवाइस देंगे कि अगर आपके भी साथ ऐसा होता है कि आपको बार बाद यूरिन आता है के यूरिन में झाग जैसी समस्या सामने आती है तो आप अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें. या फिर आप अपना यूरिन टेस्ट भी करवा सकते है डॉक्टर की सलाह अनुसार.