Sapna Chaudhary: हरियाणवी डांसर अपने डांस से युवा नहीं बल्कि बुजुर्गों के दिलों पर बिजलियां चलाने वाली सपना चौधरी आज एक सुपरस्टार बन चुकी हैं. सपना चौधरी जब भी स्टेज पर पहुंचती हैं तो बुजुर्ग उनको देखकर अपना आपा ही खो बैठते हैं. सपना चौधरी अपनी दिलकश अदाओं और अपने ठुमको के लिए जानी और पहचानी जाती हैं.
गांव के स्टेज से लेकर आज सपना बॉलीवुड की एक जानी पहचानी नामचीन सितारा बन चुकी है. यहां तक कि सपना चौधरी के हरियाणवी गाने इतने धूम मचाते रहते हैं कि अगर कोई भी पार्टी या फिर शादी में सपना के गाने नहीं बजते तो शादी और पार्टी फीकी सी लगने लग जाती है. हर डीजे के स्टेज पर सपना चौधरी के गाने बजना लाजमी है.
जब भी सपना चौधरी स्टेज पर आकर खड़ी होकर ठुमके लगाना शुरु करती हैं, तो लोग उनपर जान निसार करने तक को तैयार हो जाते हैं. अभी सपना चौधरी का एक पुराना वीडियो ऐसे वायरल हो रहा है कि जैसे अभी का ही वीडियो हो. सपना चौधरी ने इस वीडियो में ऐसा धमाकेदार और धांसू डांस किया है कि सपना चौधरी की अदाएं देख भीड़ में मौजूद बुजुर्ग आदमी भी उठकर नाचने लगे.
सपना के साथ नाचे बुजुर्ग
वायरल हो रहे वीडियो में सपना चौधरी ऐसा धमाकेदार डांस कर रही है कि जिसे देख भीड़ उनपर फिदा होती जा रही है. हैरत कर देने वाली बात तो यह हुई कि जब सपना के डांस को देखते ही देखते भीड़ में एक 80 साल के बुजुर्ग ने भी ठुमके लगाना शुरू कर दिए.
लोग सपना के इस डांस को इतना इंजॉय कर रहे हैं कि लोग सपना के साथ-साथ बुजुर्गों को भी डांस करते देखे हैराए में पढ़ गए. यह नजारा देख सभी पब्लिक झूम उठी और खूब तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर हो गई.