Sapna Chaudhary Viral Dance: अपने ठुमके से सभी को घायल कर देने वाली देसी क्वीन सपना चौधरी सोशल मीडिया पर एक गाने को लेकर काफी वायरल होती दिख रहीं है. सपना इस वीडियो में ऐसे दमदार और पावरफुल ठुमका लगाती नजर आ रहीं है कि जिसने भी उनका ये डांस देखा वो सपना पर नोटों की बारिश करने लगा. ऐसा सपना के साथ पहली बार नहीं है बल्कि सपना चौधरी कई बार सोशल मीडिया पर सुर्खियों की वजह बनीं रहीं है.
अबकी बार तो सपना का एक ऐसा हॉट एक्सप्रेशन वाला डांस वायरल होता दिख रहा है कि जिस किसी ने भी ये वीडियो देखी तो बस सपना की कातिल अदा पर फिदा ही हो गया.
भीड़ का लगा तांता
सपना की वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उनको देखने के लिए लोगों की वहां कितनी भीड़ मौजूद है. आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि सपना के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है.
वायरल हो रहें वीडियो में देसी क्वीन सपना चौधरी हरयाणवी गाने ‘हवा कसूती (Hawa Kasuti)’ पर डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल द्वारा शेयर किया गया है. जिसपर काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है.
सपना चौधरी आज उस मुकाम पर है जहां वो अब एक बॉलीवुड सितारा बन चुकी है. आए दिन अब उनके नए नए सोंग्स रिलीज होते रहते है. हर एक न्यू सोंग्स में वो अपने फैंस के दिलों पर राज करती दिखती है. हालांकि अब सपना चौधरी के स्टेज शोज बहुत ही कम होने लगे है, लेकिन जब भी कहीं सपना चौधरी का स्टेज शो होता है तो वहां पब्लिक ऐसे आ जाती है कि आप भीड़ का अंदाजा भी नहीं लगा सकते है. सपना चौधरी ने ही हरियाणवी डांसर को पहचान दिलाई है. अब तो इस इंडस्ट्री में कई हरियाणवी डांसर देखने को मिल रहीं है. जो अपने डांस से सबको नाचा रही है.