Komal Rangili Haryanvi Dance: इन दिनों पूरे यूट्यूब पर हरियाणवी डांस का धमाल मचता दिख रहा है. ऐसी कई डांसर है जो पूरे यूट्यूब पर कहर ला रहीं है. चाहे है सपना चौधरी, सुनीता बेबी, रचना तिवारी या कोई अन्य हरियाणवी डांसर. हर एक डांसर अपनी कातिल अदाओं का जादू सब पर चलाती हुई दिख रही है.
इसी सबके बीच सबसे ज्यादा लोग हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली के चाहने वाले है. अपनी हॉट अदा से कोमल रंगीली हर रोज कोई ना कोई सेक्सी डांस कर सबका मन मोह लेती है.
इंटरनेट पर इन दिनों कोमल रंगीली का ऐसा वीडियो अबकी बाद वायरल हो रहा है जिसको देख युवा सांग बुजुर्गों का भी जोश हाई होता दिख रहा है. वायरल वीडियो में कोमल रंगीली पूरे बोल्ड और हॉट कातिल अदा में दिख रहीं है. वायरल हो रहें वीडियो में कोमल रंगीली अंगूरी बदन गाने पर खूब ठुमके लगाती दिख रही है.
Video में कोमल रंगीली ने इतना रंगीन डांस किया है कि वो अपनी पतली सेक्सी कमर को इस तरीके से हिला रहीं है कि जिसने भी उनके गोरे बदन को देखा तो आंखे फाड़ फाड़कर ही देखने लगा. आपको बता दें, ये हॉट और सेक्सी डांस हरियाणवी डांसर कोमल रंगीली का एक यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया गया है. इस यूट्यूब चैनल का नाम है DJ Thukma. वहीं इस वीडियो पर अब तक 17,073 से ज्यादा व्यू आ चुके है. अपने हुस्न का जादू चलाती खूब कोमल रंगीली दिखाती नजर आ रहें है. वीडियो में कोमल इतनी सेक्सी और खूबसूरत लग रहीं है कि युवा खूब कोमल को देखकर खुश होते नजर आ रहें है. साथ ही साथ उनके डांस के भी खूब मज़े लेते लोग दिखाई दे रहें है. सभी लोग कोमल के इस अंगूरी बदन वाले डांस वाले डांस को खूब एंजॉय भी करते दिख रहें है.