Sapna Chaudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी आज दुनिया भर में फेमस है. उनकी सुंदर अदा और उनका डांस हर जगह काफी चर्चा में छाया रहता है. फिलहाल सपना का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी धूम मचा रहा है. हर कोई सपना के डांस की जमकर तारीफ ही करता दिख रहा है. पहले आप वीडियो देखें.
इंटरनेट पर यह वीडियो लगातार देखा जा रहा है. वीडियो पर अब तक एक या दो मिलियन नहीं बल्कि पूरे 12 मिलियन व्यू आ चुके है. सपना चौधरी इस वीडियो में एक हरियाणवी गाने पर एकदम मस्त और बिंदास डांस करते हुए दिख रही है.
भीड़ के सामने भरी महफिल में सपना ने अपनी चुन्नी का घूंघट कर के ऐसा मस्त और जोरदार गजब का डांस किया है कि लोग इस डांस की चर्चा करते हुए नहीं थक रहे है. बार बार सपना की सेक्सी अदाओं को लोग देखना पसंद कर रहे है. अगर आपने अभी तक सपना का ये हॉट मूव्स वाला डांस नहीं देखा तो समझ लें कुछ भी नहीं देखा. हर कोई सपना का फैन है, बस उनकी अदा एक बार देख के सब लोग सपना के ऊपर दिल दे देते है. यह कोई पहला वीडियो नहीं, इससे पहले भी कई वीडियो सामने आए है सपना के जिसमें वो धूम मचाते हुए दिखती है.