Haryana में शपथ समारोह के लिए बदल चुकी है तारीख, इस दिन नायब शैनी लेंगे शपथ, जानिए डीटेल्स

Haryana Vidhansabha Chunaav 2024

Haryana News

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर से बीजेपी ने अपना परचम लहरा दिया है. जहां पर BJP बीजेपी की जीत के बाद से अब नायब शैनी जल्द ही Haryana के अंदर शपथ ग्रहण करने के जा रहे है. इसके साथ ही में आपको बतादें, ​कि Haryana के अंदर इन दिनों शपथ ग्रहण की तैयारियां काफी जोरों शोरों से की जा रही है. खबरों के हवाले से पहले ये बात सामने आई थी, कि 15 अक्टूबर को Haryana के अंदर नायब शैनी अपनी शपथ ग्रहण करने वाले है. परंतु आपको बतादें, कि हाल ही में ए​क रिपोर्ट भी सामने आई है, जिसमें कि ये बताया जा रहा है,​ कि अब इस तिथि को बदल दिया गया है. आइए जानते है पूरी खबर

Haryana Vidhansabha Chunaav 2024 2

Haryana में BJP सरकार एक बार ​से शिखर पर आ चुकी है. जहां पर हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर से BJP ने जीत को हासिल कर लिया है. बतादें, कि इस बार हरियाणा की कमान कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी के हाथों में जाने वाली है. जहां पर अब वे जल्द ही शपथ ग्रहण कर Haryana के मुख्यमंत्री के रूप में सामने आएंगे.इसके साथ ही में आपको बतादें, कि Haryana के अंदर जो शपथ समारोह पहले 15 अक्टूबर के दिन रहने वाला था. अब उसकी तारीख को बदलकर के 17 अक्टूबर कर दिया गया है. खबरों के हवाले से ये बताया जा रहा है, कि इस शपथ समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की भी खबरें सामने आ रही है.

Haryana Vidhansabha Chunaav 2024 1

एक्शन में हरियाणा की सरकार

आपको बतादें, कि नायब शैनी के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने के बाद से अब सरकार एक्शन में आ चुकी है. जहां पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सैनी और विधायकों ने ​अधिकारियों का जायजा लेना भी अब शुरू कर दिया है. वहीं पर खबर ये भी सामने आ रही है, कि नायब शैनी के शपथ लेने से पहले ही ग्रुप सी और डी के रिजल्टस को भी घोषि​त किया जाने वाला है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top