Haryana AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारी विनेश फोगाट के खिलाफ WWE की रेसलर

Picsart 24 09 11 16 37 16 403

Haryana AAP Candidates List

दोस्तों इन दोनों हरियाणा विधानसभा के चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है. हर एक पार्टी चुनावी मैदान में पूरी तरीके से कमर कसकर लड़ने के लिए तैयार है. जी जान लगाकर हर एक पार्टी जी तोड़ मेहनत कर रही है कि वह हरियाणा चुनाव जीत सके. इसी बीच मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी उम्मीदवार सूची को भी जारी कर दी है. इस सूची के आने के बाद यह सूची काफी सुर्खियों में नजर आ रही है और सोशल मीडिया पर यह सूची ट्रेंड कर रही है.

आम आदमी पार्टी की तरफ से जारी हुई लिस्ट में लगभग 21 कैंडिडेट्स के नाम हैं. इस चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से कुल 61 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी गई है. खास बात ये है जारी हुई आम आदमी पार्टी AAP ने अपनी इस लिस्ट में अबकी बार एक महिला पहलवान का नाम भी जारी किया है.

Picsart 24 09 11 16 37 47 391

दरअसल, अपको बता दें, जुलाना से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने साफ लड़ाई करने के लिए चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी ने WWE की रेसलर कविता दलाल को उतारा है. इस नाम के सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीट पर जबरदस्त टक्कर होने वाली है.

लिस्ट में यह नाम भी शामिल

इसके अलावा आम आदमी पार्टी के हरियाणा विधानसभा चुनाव वाली लिस्ट में और भी कई नाम शामिल किए गए हैं जो काफी अहम है. आम आदमी पार्टी ने अंबाला कैंट में राज कौर गिल, यमुना नगर से ललित त्यागी,पानीपत ग्रामीण से सुखबीर मलिक, लाडवा से जोगा सिंह, कैथल से सतबीर गोयत, गानौर से सरोज बाला राठी,करनाल से सुनील बिंदल, सोनीपत से देवेंद्र गौतम, गोहाना से शिव कुमार रंगीला और साथ ही बरोदा सीट से संदीप मलिक को टिकट दिया है यह सभी जानकारी आम आदमी पार्टी की लिस्ट में साफ तौर पर जारी की गई है.वहीं इसके अलावा जुलाना से कविता दलाल को टिकट दिया जाने वाला है.

इस लिस्ट के जारी होते ही आम आदमी पार्टी पूरी तरीके से चुनावी मैदान में उतरकर अपना दमखम दिखाने के लिए तैयार हो चुकी है. आम आदमी पार्टी उम्मीद लगा रही है कि होने वाले हरियाणा विधानसभा 2024 के चुनाव कांटे की टक्कर पर होंगे जिसमें आम आदमी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. अब देखने वाली बात यह होगी बाकी अन्य राजनीतिक पार्टियों अपनी सीट पर किसको उतारने वाली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Home
Google_News_icon
Google News
Facebook
Join
Scroll to Top