Harley Davidson X440
दम भरने वाली अगर आप दमदार बाइक लेने की सोच रहे है तो आपके पास है एक बड़ा मौका, जिसके जरिए आप रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक को छोड़ अब ले सकते है एक नई बाइक. इस बाइक का नाम है Harley Davidson X440 बाइक.
यह Harley Davidson X440 बाइक एक ऐसी बाइक है जो अपने अमेजिंग और किलर लुक के लिए युवाओं के दिलों को जीत रही है. खासकर यह मॉडल युवाओं की डिमांड को समझते हुए पेश किया गया है. इसमें आपको खास फीचर और स्पेसिफिकेशन एकदम स्मार्ट और न्यू मिलेंगे. साथ ही इसका इंजन इतना दम भरने वाला दिया है कि इस से तगड़ा मायलेज और बेहतरीन स्पीड मिलेगा. आइए जानें इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.
लेटेस्ट वर्जन के फीचर
Harley Davidson X440 में आपको तगड़े खास फीचर और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे. इस बाइक में आपको स्मार्ट स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के तौर पर आपको मिल रहे है डिजिटल इंस्ट्रूमेंट , कॉल एंड एसएमएस अलर्ट, लो फ्यूल इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाई-फाई कनेक्टिविटी, जियो फेंसिंग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, इमरजेंसी ब्रेक, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रोड साइड असिस्टेंस, डिजिटल स्पीडोमीटर, जीपीएस, ड्राइवर अलर्ट, थेफ्ट अलार्म आदि जैसे सभी फंक्शन है.
तगड़ा इंजन जानें
धांसू वाला तगड़ा इंजन इसके अंदर आपको मौजूद मिलेगा जो कि अच्छा मायलेज देने में सक्षम है. इस बाइक यानी Harley Davidson X440 बाइक को आप इंजन के मामले में एफिशिएंट इंजन के साथ देख सकते है. जो कि जबरदस्त परफॉर्मेंस देगा, यह इंजन आपको 400 सीसी का इंजन देखने के लिए दिया गया है, जो इंजन 27 Hp की मैक्सिमम पावर और 38 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में मदद करेगा. वहीं इसकी टॉप स्पीड 220 किलोमीटर प्रति घंटे की देखने को आराम से मिलेगी आपको.
कीमत
कीमत की भी जानकारी आपको दे देते है. अगर आप इस बाइक यानी Harley Davidson X440 बाइक लेते है तो आपको इसकी कीमत इसी के शो रूम पर ऑटो भारतीय बाजारों में शुरू मिलेगी 2.80 लाख रुपए, जबकि टॉप वाले मॉडल की कीमत लगभग ₹3 लाख तक की है. अगर आप इसको पूरे पैसे में नहीं ले सकते तो आपको यह बाइक फाइनेंस पर भी आराम से मिल जाएगी. जिसके लिए आपको करना होगा फाइनेंस प्लान पर काबू, यानी आपको फाइनेंस प्लान लेना होगा जिसके लिए आपको अपने बैंक से लोन लेना होगा. यह बैंक लोन क्लियर हो जाता है तो आपको इसके लिए आपको कुछ प्रतिशत का ब्याज दर देना है.