नई दिल्ली : ऑटो सेक्टर में आजकल के जमाने को देखते हुए क्रूजर बाइक का क्रेज भी काफी तगड़ी डिमांड पर है. आए दिन क्रूजर बाइक की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती हुई देखी जा रही है. वहीं अगर युवाओं के दिलों को धड़काने वाली बाइक की बात करें तो, इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड बाइक सबसे नंबर वन पर आती है. जो सेल्स के मामले में भी लगातार उछाल कर रही है. इसी बीच अब रॉयल एनफील्ड को तगड़ी देते हुए लॉन्च हुई है नई शानदार बाइक Harley Davidson X440
इस बाइक यानी Harley Davidson X440 Bike का लुक सबके पसीने निकाल रहा है. वहीं इसमें मौजूद इंजन एकदम फर्राटे भर रहा है. इसके अलावा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम न्यू और लेटेस्ट है. पूरी डिटेल से आइए जान लीजिए इस Harley Davidson X440 Bike की फुल डिटेल्स.
Harley Davidson X440 Price
हार्ले डेविडसन एक्स440 (Harley Davidson X440) की सॉलिड बाइक को ऑटो बाजार में 2,29,000 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं इसकी ऑन रोड कीमत 2,68,751 रुपये तक हो जायेगी. वहीं अगर आप इस बाइक को फाइनेंस प्लांस द्वारा लेना चाहते हैं तो फाइनल प्लान की सुविधा भी दी जा रही है. आइए आपको इस तगड़ी बाइक के फाइनल प्लांस की जानकारी भी दे देते है.
Harley Davidson X440 Finance Plan
Harley Davidson X440 के फाइनेंस प्लान की अगर बात करें तो आपको ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई के हिसाब से इसको लेने के लिए बैंक द्वारा पूरे 3 वर्ष जा लोन लेना होगा. यह लोन आपको बैंक से 2,28,751 रुपये का लेना है. जिसपर आपको 6 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर देना होगा. इसके बाद आपको हर महीनें 6,959 रुपये की मंथली ईएमआई देनी होगी. साथ ही केवल 40 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट करना होगा.
Harley Davidson X440 Engine
इंजन के मामले में इस Harley Davidson X440 में आपको तगड़ा धांसू इंजन मिलेगा जो कि एक एयर-आयल कूल्ड तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर इंजन है. इसका इंजन आपको 440 सीसी का इंजन दिया जा रहा है, जो कि 27.37 bhp की अधिकतम पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट मिलेगा.