आपको बतादें की Harley Davidson हार्ले डेविडसन और हीरों की साझेदारी से तैयार बाइक अब भारतीय मार्केट में लाॅन्च हो चुकी है. बतादें की ये बाइक हार्ले कंपनी की अब तक की सबसे किफायती बाइक है. जिसे कपंनी ने हाल ही तौर में लाॅन्च किया है. एक रिपोर्ट से इस बात का पता चला है की ये बाइक तीन वेरिएंट में लाॅन्च की गई है.
भारतीय मार्केट में ये बाइक 2.29 लाख रूपये की कीमत में लाॅन्च की जा चुकी है. इसके साथ ही आपको इस बात की जानकारी दें दे की हार्ले कंपनी ने इस बाइक को हीरो मोटरकोर्प के साथ मिलकर के भारतीय मार्केट में के लिए ही डिजाइन किया है. तो चलिए जानते है इस बाइक के बारें में.
हार्ले डेविडसन X440 का डिजाइन
आपको बतादें की कंपनी ने इस बाइक का काफी डिजाइन अपनी पुरानी बाइक्स से ही लिया है. जिसमें की ज्यादातर डिजाइन XR1200 से ही लिया गया है बतादें की इस बाइक में आपको टियरड्रॉप सेप का फ्यूल टैंक मिल जाता है. इसके साथ ही इसमें गोल हेडलैंप मिलता है और रेट्रो डिजाइन लैग्वेज के साथ आपको ये बाइक उपलब्ध कराई जाती है. हार्ले की इस न्यू बाइक में आपको एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी लाइटिंग और बहुत से एडवांस फीचर्स इसमें मिल जाते है. जो के इस बाइक के लुक को ज्यादा बेहतर बना देते है.
इंजन
आपको बतादें की हार्ले डेविडसन और हीरो की इस न्यू बाइक में आपको 440cc सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया जा रहा है . साथ ही बताया जा रहा है की ये बाइक राॅयन एनफील्ड क्लासिक 350 से कई ज्यादा पावरफूल है. एक रोडस्टर बाइक होने की वजह से इस बाइक को सिटी ड्राइव के लिए बेहतरीन साबित किया जा रहा है. आपको बतादें की कपंनी ने हाल ही में इस बाइक के इंजन के बारें में किसी भी तरीके की कोई जानकारी साझा नही की है. संभांवना है की कंपनी 4 जुलाई को ही बाइक के बारें में जानकारी देगी.
आपको बतादें की इस बाइक को प्रीमियत ही रखा गया है. जहां पर बाॅडीवर्क के नीचे की तरफ एक्स 440 एक ट्यूबलर फ्रेम दिया गया है. इस बाइक में आपको सिंगल.डाउनट्यूब दिया जा रहा है. बतादें की दोंनो ही सीरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है.