हर पावर बाइक चलाने वाले ग्राहक को हर्ले डेविडसन की बाइक बेहद पसंद आती है.इसकी कीमत अधिक होने के कारण लोग इसे खरीदनें में असफल है. परंतु आप को बतादें की हाल ही में हर्ले डेविडसन ने एक बाइक लवर्स के लिए लॉन्च की है किफायती कीमत पर 350cc.
ये हर्ले डेविडसन X350 प्रमुख रूप से रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर.कंपनी ने ऑफिशियली तौर पर चीन में 350सीसी बाइक harley davidson एक्स 350 को लॉन्च कर दिया है.बेहतरीन लुक और धमाकेदार इंजन के साथ harley davidson 33000 युआन में लॉन्च की गई है.
भारत में 350सीसी बाइक harley davidson एक्स 350 की कीमत लगभग 3.93 लाख हो सकती है. ये harley-davidson की X350 ऐसी पहली बाइक है जिसे ब्रांड के V ट्विन इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा.क्यूजे मोटर से सोर्स किया गया 350 सीसी इंजन इस बाइक में इस्तेमाल किया गया है.
इस बाइक का लुक और डिजाइन स्पोर्टस्टर xl1200x से प्रेरित होकर बनाया गया है.जिसमें ऑफसेट सिंगल पार्ट कंसोल के साथ आपको मिलता है सर्कुलर हेडलैंप. बाइक में 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक है और एलईडी हेड व टेल लैंप दिए गए है.
लिक्विड-कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन के साथ harley davidson एक्स 350 36.7PS की पावर और 31Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. हर्ले का कहना है की ये बाइक 20.2 किलोमीटर तक का माइलेज देती है.