Sunita Baby Hot Dance Video: बहुत ही कम समय में लाखों दिलों पर अपना जादू चलाने वाली. सुनीता बेबी को आज कौन नहीं जानता. सुनीता बेबी एक ऐसी एनर्जेटिक हरियाणवी डांसर है. जिनके स्टेज पर आ जाने से ही धूम मच जाती है. जब भी सुनीता बेबी स्टेज पर चढ़ती है. तो लाखों की भीड़ उनके एक-एक कार्यक्रम में मौजूद होती है.
सुनीता बेबी के लोग इतने दीवाने और पागल है. कि इस बात का अंदाजा आप उनके हर एक वीडियो में लगा सकते हैं. उनके हर एक वीडियो में आपने देखा होगा कि जब भी वह डांस करती हैं. तो उनके आसपास हजारों नहीं लाखों के भीड़ जमा होती है. सुनीता बेबी जब एक ठुमका मार दे. तो लोग उन पर हजारों नोट बरसाने लग जाते हैं.
सोशल मीडिया पर सुनीता बेबी ने इस कदर तहलका मचा रखा है. कि अच्छी-अच्छी बॉलीवुड मलिकाएं भी सुनीता बेबी के एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के आगे फेल नजर आती है.
वैसे तो आपने सुनीता बेबी के कई सारे हॉट और सेक्सी वीडियो देखे होंगे. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें सुनीता बेबी ने व्हाइट कलर का सूट पहन रखा है. जिसमें वह एकदम परी की तरह उड़ते उड़ते डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में सुनीता बेबी बहुत ही सेक्सी नजर आ रही है. और साथ ही अपने सेक्सी लोगों को घायल कर रहीं है.
व्हाइट सूट में सुनीता बेबी लगी हॉट
वायरल हो रहे वीडियो में सुनीता बेबी ने व्हाइट कलर का सूट पहन रखा है. जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है. सुनीता बेबी ने स्टेज पर चढ़ते ही ऐसा धमाकेदार ठुमका मारा की लोग उन्हें देखना के लिए मदहोश हो रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में बेबी Fair Lovely Mehngi Kardi नाम के गान पर सेक्सी डांस मूव्स करती नजर आ रहीं है. इस वीडियो को अब तक 2.4 M लोग देख चुके है. और लगभग 10हजार लोग इसपर कॉमेंट कर चुके है.