Hair Care Tips
आज की स्थिति की बात करें तो बालों के झड़ने की समस्या एक नॉर्मल सी बात हो चुकी है. ज्यादातर लोगों को बोल झड़ने की प्रॉब्लम हो रही है. कुछ लोगों को इतनी प्रॉब्लम हो जाती है कि यह प्रॉब्लम बढ़कर गंजेपन में तब्दील हो जाती है. बाल झड़ने की समस्या न केवल आपके खान-पान से जुड़ी होती है बल्कि केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से लेकर पॉल्यूशन और तनाव लेने से भी हो जाती है. तो अगर आप भी इस प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो आप एकदम सही खबर पर आए हैं.
अगर आप भी अपने बालों को झड़ना रोकना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कुछ आसान सी घरेलू टिप्स. इन घरेलू नुस्खे द्वारा आप यह समस्या दूर कर सकते हैं. अगर आपको भी परेशानी है बाल झड़ने की और इससे पाना चाहते हैं आप छुटकारा तो आपको खास ध्यान अपने खान-पान पर देना होगा. इसके अलावा आपको भरपूर मात्रा में अपने बालों को तेल भी देना होगा और साथ ही बिना केमिकल युक्त शैंपू इस्तेमाल करना होगा. साथ ही याद रखें आप ज्यादा तनाव न लें.
जानें घरेलू नुस्खे
करें अच्छे से मसाज
अगर आपके भी बाल लगातार टूट रहे हैं, तो आप अपने बालों की अच्छे तरीके से धीरे-धीरे मसाज कर सकते हैं. इससे आपका ब्लड सर्कुलेशन तो बढ़ेगा ही साथ ही आपके बालों को अंदर तक पोषण पहुंचेगी. बालों की मसाज करने के लिए आप जैतून का तेल, सरसों का तेल, नारियल का तेल और बादाम तेल आदि इस्तेमाल कर सकते हैं. इस नुस्खे को अपनाकर आप अपने बालों को झड़ना रोक सकते हैं और अपने बालों में मजबूती भी पा सकते हैं.
बालों को करें केमिकल युक्त प्रोडक्ट से दूर
आज के समय में ऐसे कई प्रोडक्ट लोग इस्तेमाल करते हैं अपने बालों में जिसमें कई ज्यादा केमिकल होता है. इसका खामियाजा यह भुगतना पड़ता है कि बाल टूटने की समस्या बढ़ती रहती है. तो हमेशा याद रखें ऐसे प्रोडक्ट यानी कि शैंपू और कंडीशनर बिना केमिकल युक्त वाले ही प्रयोग करें.
डाइट में शामिल करें पौष्टिक आहार
अगर आप हेयर फॉल की समस्या से परेशान है तो खास ध्यान देना चाहिए आपको अपनी डाइट पर. सही डाइट ना लेना आपके बाल झड़ने का कारण बन सकता है. यह जरूरी है कि आप अपनी डाइट में मिनरल विटामिन प्रोटीन भरपूर मात्रा में लें जिसका अंदरुनी असर आपके बालों तक पहुंचता है. आप दाल सब्जी और पौष्टिक आहार अपने खाने में शामिल करें