Hair Care TIPS: अक्सर बाल सफेद होना आम सी समस्या हो गई है. एक समय ऐसा था जब बड़े बुजुर्गों के ही बाल सफेद हुआ करते थे. लेकिन आजकल का खानपान और साथ ही साथ प्रदूषण एक बहुत बड़ा कारण है. किसी भी उम्र में बाल सफेद करने का. इस समस्या से काफी लोग झुंझ रहे हैं. और इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के घरेलू नुस्खे भी अपनाते हैं. और तमाम महंगे महंगे प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ समय के लिए वह बाल काले हो जाते हैं. लेकिन फिर वापस सफेद होने लगते हैं.
इस खबर में हम आपको बताने वाले हैं. ऐसा घरेलू नुस्खा जिसे अपनाकर आप अपने सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं. और आप अपने बाल नेचुरली ब्लैक कर सकते हैं. खबर में हम आपको बताएंगे मेथी का एक आसान घरेलू नुस्खा. जिसे आजमाकर आप ब्लैक हेयर पाएंगे.
मेथी बालों के लिए जरूरी
आपको बता दें, मेथी में वह पोषण तत्व मौजूद होते हैं. जो आपके बालों को पोषण देकर मजबूत करता है. इसी के साथ-साथ मेथी में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट जैसे तत्व भी मौजूद हैं. जो आपके बालों को नेचुरली बढ़ाते हैं. और नेचरली ब्लैक करने का काम करते हैं. उससे सफेद बालों की समस्या कम हो जाती है.
बालों में आजमाएं मेथी का ये घरेलू नुस्खा
• सबसे पहले आप मेथी के कुछ सबूत दाने लें. और उसका अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बना लें.
• अब इस पेस्ट में आप मेहंदी पाउडर मिला दें.
• साथ ही इसमें आप नारियल का तेल भी मिक्स करें.
• अब आप इन सभी चीजों को एक साथ मिलकर ऊपर से इसमें हेयर कंडीशनर डाल दें, और अच्छी तरह से फेट लें.
• अब आपका पेस्ट तैयार है. इसे आप अपने बालों पर लगाएं. और दो से तीन घंटे तक इसे लगा हुआ छोड़ दें.
• इसके बाद आप अपने सिर को धो लें.
आप इस मेथी से बने नुस्खे को हफ्ते में दो बार आजमा सकते हैं. इससे आपके बाल सफेद होने से बच रहेंगे. और बाल आपके नेचुरल ब्लैक और मजबूत होंगे. इससे डेंड्रफ और साथ ही साथ हेयर फॉल भी गायब हो जाएगा.